नई दिल्ली. एक अप्रैल को दुनियाभर में अप्रैल फूल (April Fools Day) मनाया जाता. इस दिन आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ मजाक करते हैं तो भी वो बुरा नहीं मानते हैं. इस दिन लोग एक-दूसरे बेवकूफ बनाते हैं. कुछ लोग अपने दोस्तों के साथ प्रैंक (April Fool Pranks) भी खेलते हैं. आजकल सोशल मीडिया का जमाना है. आप अपने फोन से अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram), व्हाट्सएप (Whatsapp) या फिर मोबाइल एसएमएस (SMS) के जरिए चुटकुलें भेजें और अप्रैल फूल डे (Happy April Fools Day)मनाएं. अपने चाहने वालों को ये मजेदार जोक्स भेजें और कहें ‘अप्रैल फूल मनाया बड़ा मजा आया’.
Best April Fool Jokes in hindi-
1. तुम्हारा स्टाइल मुझे बहुत पसन्द है,
तुम्हारी हंसी बहुत प्यारी है.
तुम्हारी आवाज बहुत सुरीली है.
तुम्हारी आंखों के तो क्या कहना.
तुम स्वीटहार्ट हो,
अरे सुनो,
यह सब झूठ है,
क्योंकि आज अप्रैल फूल है.
2. आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए तो बात बन जाए,
आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए तो बात बन जाए,
आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए तो बात बन जाए,
आप जैसा बेवकूफ मेरी बातों में आए तो ‘April Fool’ बन जाए.
3. फूल ने,
फूलों की,
फूलवारी मैं,
फूल के साथ-साथ विश किया है,
यू आर मोस्ट ब्यूटीफुल,
वंडरफुल,
कलरफुल,
यू आर माय अप्रैल फूल.
Happy April Fools Day
4. इन हसीनो से रस्में वफा,
और दिल लगाना सरासर भूल है’…
जिस दिन ये इकरार करें मोहब्बत का,
समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है.
5. आप बागों के सब से हसीन गुल हैं,
हम तो बस आप के कदमों की धूल हैं,
अब इतना गुरुर न करो,
क्योंकि आज अप्रैल फूल है.
6. गुलाब का फूल बाग में खिल रहा है,
कमल का फूल तालाब में तैर रहा है,
जैस्मिन का फूल चमन में महक रहा है,
और अप्रैल का फूल ये SMS पढ़ रहा है
7. किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया
किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया
मैंने तुम्हें April Fool बनाया
बड़ा मजा आया
8. पहला: अप्रैल फूल मनाया?
दूसरा आदमी : हां बीवी के साथ
पहला: कैसे?
दूसरा: मैंने उसको 3 बार तलाक दिया
जब वो रोने लगी तो बोला
अप्रैल फूल, अप्रैल फूल, अप्रैल फूल…
9.Your Account has credited with Rs. 1572000.00 in a/c no. xxxxxxxxxx46
.
.
.
मोदी जी और राहुल जी की तरफ से हैप्पी अप्रैल फूल डे.
10. आपकी तारीफ क्या करूं,
आप तो ‘ICE’की तरह कूल हैं,
आपको प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है,
अब ज्यादा नाराज़ मत होना,
क्योंकि आज अप्रैल फूल है.
April Fool Day: ..तो इस वजह से मनाया जाता है अप्रैल फूल डे, ये है इसके पीछे रोचक कहानी
अप्रैल फूल बनाया तो उनको गुस्सा आया… लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसने ये दस्तूर बनाया?
पंजाब से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पंजाब के रहने…
इस साल उनकी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को दो नामांकन मिले. पायल गोल्डन…
द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट की माने तो नेशनल कॉकस की बुधवार बैठक होने…
कर्नाटक के तुमकुरु जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
बड़े और छोटे शहरों में ओयो के रूम्स की बढ़ती लोकप्रियता के बीच कंपनी ने…
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया…