Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • खास लुक के लिए सर्दियों में लगाएं ये मोहक और लेटेस्ट लिप कलर

खास लुक के लिए सर्दियों में लगाएं ये मोहक और लेटेस्ट लिप कलर

सर्दियों के मौसम में सेक्‍सी ,हॉट और खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां काफी परेशान रहती है. इस मौसम में समझ नहीं आ रहा होता है कि कौन से कलर की लिपस्टिक का यूज करें. ऐसे हम आज आपके लिए लाएं है सबसे ट्रेंडिंग कलर की लिपस्टिक.

Advertisement
  • December 6, 2017 12:01 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: सर्दियों के आते ही फैशन में बदलाव आ जाता है. सर्दियों के मौसम में टचकीलें रंगो का चलन बढ़ जाता है. सर्दियों के रुखें मौसम में लड़कियां मेकअप करना ज्यादा पसंद करती है. मेकअप में सबसे ज्यादा जरुरी लिपस्टिक होता है. इस मौसम में अक्सर महिलाए कन्फूज रहती है कि कौन सी कलर की लिपस्टिक का यूज करें तो आज हम आपको बताएं सर्दियों में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाले कलर का जिसको लगा कर आपका लुक होगा ग्लैमरस.

बरगंडी शेड: बरगंडी कलर की लिपस्टिक हर तरह की त्‍वचा पर अच्‍छा लगती है. लेकिन लिपस्टिक का यह शेड और भी अच्‍छा कैसे लगेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप खुद को कैसे ड्रेस करते है और किस तरह के कलर को पहनते हैं. बरगंडी कलर इस साल सर्दियों में फैशन में रहेगा.

मैरून शेड: मैरून शेड लिपस्टिक हमेशा फैशन में रहता है. सर्दियों के मौसम में लाइट स्‍मोकी आई मेकअप के साथ मैरून लिपस्टिक से आपका लुक होगा हॉट

रेड कलर: रेड कलर की लिपस्टिक हर मौसम में हर उर्म की महिलाओं को पसंद आता है. अगर आप लिपस्टिक को लेकर कन्फूज है तो आप रेड कलर की लिपस्टिक लगा सकती है. जिससे आपको मिलेगा खूबसूरत लुक.

पिंक कलर: पिंक कलर किसी भी रंग की महिला पर शूट करता है. खासकर सावलें रंग की महिलाओं पर पिंक कलर बहुत ही अच्छा लगता है. पिंक कलर लगा कर आप भी दिखेंगी हॉट.

दिल्ली की इन मार्केट्स में मिलते हैं सर्दियों के सस्ते और ट्रेंडिंग कपड़े

https://www.youtube.com/watch?v=JpCTmmjHIcY

 

Tags

Advertisement