नई दिल्ली: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, प्रदूषण और अनहेल्दी खानपान की वजह से त्वचा संबंधित कई तरह की परेशानियां होना काफी सामान्य हो गई है. आपके चेहरे पर कई तरह की समस्याएँ हो सकती है जैसे स्किन पोर्स का बंद हो जाना, स्किन टाइप का अधिक ऑयली होना, धूल और डस्ट से चहरे पर […]
नई दिल्ली: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, प्रदूषण और अनहेल्दी खानपान की वजह से त्वचा संबंधित कई तरह की परेशानियां होना काफी सामान्य हो गई है. आपके चेहरे पर कई तरह की समस्याएँ हो सकती है जैसे स्किन पोर्स का बंद हो जाना, स्किन टाइप का अधिक ऑयली होना, धूल और डस्ट से चहरे पर बैक्टीरिया, स्ट्रेस, या खराब खानपान आदि. तो बता दें, ऐसे में गुलाब जल आपके बहुत काम आ सकता है. आपको बता दें, गुलाब जल हर स्किन टाइप के लिए अच्छा माना गया है. गुलाब जल आपकी स्किन को साफ करने के साथ-साथ अपने एंटीबैक्टीरियल गुण से स्किन इन्फेक्शन को दूर करता है. चलिए जानिए गुलाब जल का इस्तेमाल करने का तरीका क्या है.
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का पेस्ट बनाकर लगाने से स्किन से जुड़ी कई दिक्कत दूर हो जाती है और त्वचा में निखार आता है.
नींबू और गुलाब जल का पेस्ट बनाकर चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दे और फिर ठंडे साफ पानी से चेहरा धो लें.
चंदन और गुलाब जल का पेस्ट चेहरे पर लगाने से सभी समस्या दूर हो जाती है, चंदन में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो बैक्टीरिया को पनपने नहीं देते हैं.
गुलाब जल त्वचा पर निखार लाता है.
प्राकृतिक पीएच स्तर बनाए रखता है.
स्किन को साफ करने में मददगार.
स्किन को बैक्टीरिया से बचाता है.
स्किन से धूल और डस्ट को हटाता है.