नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन के 15 एकड़ ज़मी में फैले अमृत उद्यान में इस बार नागरिकों घूमने का सुनहरा मौका मिल रहा है। यह उद्यान अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है, जहां ‘स्टोन एबेकस’, ‘साउंड पाइप’, और ‘म्यूजिक वाल’ जैसी कई विशेषताएं लोगों को बेहद आकर्षित करती हैं। अमृत उद्यान का धूमने के लिए […]
नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन के 15 एकड़ ज़मी में फैले अमृत उद्यान में इस बार नागरिकों घूमने का सुनहरा मौका मिल रहा है। यह उद्यान अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है, जहां ‘स्टोन एबेकस’, ‘साउंड पाइप’, और ‘म्यूजिक वाल’ जैसी कई विशेषताएं लोगों को बेहद आकर्षित करती हैं। अमृत उद्यान का धूमने के लिए केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक निःशुल्क शटल बस सेवा भी उपलब्ध है। यदि आप अपने परिवार के साथ इस खूबसूरत स्थान का आनंद लेना चाहते हैं, तो जान लें कि यह उद्यान 16 अगस्त से 15 सितंबर 2024 तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। अंतिम प्रवेश का समय शाम 5:15 बजे तक निर्धारित किया गया है। वहीं हर रविवार को यह उद्यान रखरखाव के लिए बंद रहेगा।
इस वर्ष पहली बार अमृत उद्यान को 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों के लिए विशेष रूप से आरक्षित किया गया है। इसके साथ ही, 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के लिए भी उद्यान आरक्षित रहेगा, ताकि वे बिना किसी असुविधा के इस स्थान का आनंद ले सकें। अमृत उद्यान का घूमने करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा, लेकिन आपको पहले से अपना स्लॉट बुक करना होगा। वहीं ऑनलाइन बुकिंग के लिए राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट (https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/) पर जाकर आप अपना स्लॉट बुक कर सकते है। इसके अलावा, गेट नंबर 35 के बाहर स्थापित स्वयं सेवा कियोस्क से भी बुकिंग की जा सकती है।
अमृत उद्यान देखनेके लिए आपके पास आपका पहचान पत्र साथ होनाअनिवार्य है। नागरिकों के लिए मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति है, लेकिन यहां फोटो खींचने और वीडियो बनाने की मनाही है। इसके अलावा खाने-पीने की वस्तुएं, पान, और सिगरेट जैसी चीजों पर प्रतिबंध है. हालांकि आप पानी की बोतल, बच्चे की दूध की बोतल, पर्स, छाता, और हैंडबैग अंदर ले जा सकते है।
यह भी पढ़ें: धूम्रपान छोड़ने के बाद पड़ता है शरीर पर ये असर, जान कर चौंक जाएंगे