Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • अलर्ट! नशे की दीवानगी ने ली 3 लोगों की जान, जानें केक में डालने वाला एसेंस कितना खतरनाक?

अलर्ट! नशे की दीवानगी ने ली 3 लोगों की जान, जानें केक में डालने वाला एसेंस कितना खतरनाक?

जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और वहां काम करने वाले तीन कैदियों ने नशा करने के लिए इसे पी लिया था.

Advertisement
  • January 10, 2025 11:03 am Asia/KolkataIST, Updated 5 hours ago

नई दिल्ली: कर्नाटक की मैसूर सेंट्रल जेल में केक में डाला गया एसेंस पीने से तीन कैदियों की मौत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस एसेंस का इस्तेमाल जेल में नए साल के मौके पर केक बनाने में किया जाना था. जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और वहां काम करने वाले तीन कैदियों ने नशा करने के लिए इसे पी लिया था. इसका खुलासा तब हुआ जब कैदियों के पेट में तेज दर्द होने लगा. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें केआर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई.

जानें कितना खतरनाक एसेंस?

केक एसेंस का अधिक मात्रा में सेवन खतरनाक हो सकता है क्योंकि इसमें अल्कोहल और कार्सिनोजन की मात्रा अधिक होती है. इसे ज्यादा पीने से शराब की तरह नशा, सांस लेने में कठिनाई और चेहरे, होंठ या गले में सूजन हो सकती है। इसके अलावा मतली, किडनी फेलियर, डायरिया, सिरदर्द और गंभीर मामलों में कोमा और मौत का कारण बन सकता है. एसेंस ज्यादा मात्रा में पीने से से नींद की कमी, डिमेंशिया, चक्कर आना, भ्रम औप दौरे भी हो सकते है।

सिंथेटिक वनीला एसेंस खाने से बचें

यह एसेंस एक आर्टिफिशियल तरीके से बनाया जाने वाला वनीला फ्लेवर है. इसे केमिकल के जरिए से तैयार किया जाता है. जिसका स्वाद बिल्कुल वेनिला जैसा होता है. इसके सेवन से सिरदर्द और एलर्जी की समस्या बढ़ सकती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर इसका अधिक मात्रा में सेवन किया जाए तो इसका सीधा असर लिवर पर पड़ता है।

Also read…

घर में करें मौज, मकर संक्रांति पर रहेगी लगातार 5 दिनों की छुट्टियां, देखें अपने-अपने राज्यों की हॉलिडे लिस्ट

Advertisement