Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Airbrush Makeup vs HD Makeup: एयर ब्रश मेकअप लगाए खूबसूरती में चार चांद तो HD मेकअप का ये है कमाल

Airbrush Makeup vs HD Makeup: एयर ब्रश मेकअप लगाए खूबसूरती में चार चांद तो HD मेकअप का ये है कमाल

Airbrush Makeup vs HD Makeup: इन दिनों एयरब्रश और HD मेकअप की मांग काफी बढ़ गई है. इस तरह का मेकअप फिल्म, थिएटर और शादियों में किया जाता है. लेकिन आज कल ब्राइडल एयरब्रशऔर HD मेकअप करा रही है. यह अडवांस मेकअप तकनीक है. इस मेकअप में हाथ और ब्रश का प्रयोग नहीं किया जाता है बल्कि इस तरह के मेकअप को एयरगन मशीन से किया जाता है. यह सिलिकॉन बेस्ड मेकअप है.

Advertisement
Airbrush Makeup vs HD Makeup
  • January 30, 2018 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आज कल एयरब्रश और HD मेकअप काफी चलन में है. इस तरह का मेकअप फिल्म, थिएटर और शादियों में किया जाता है. आज कल ब्राइडल एयरब्रश मेकअप करा रही है. एयरब्रश मेकअप एकदम नई मेकअप तकनीक है. यह मशीन से किया जाता है. यह सिलिकॉन बेस्ड मेकअप है. एयर ब्रश मेकअप करने के लिए एयरगन मशीन का प्रयोग किया जाता है. मशीन में कॉस्मेटिक्स को में डालकर फेस पर लगाया जाता हैं. मेकअप स्किन में आसानी से मिक्स हो जाते हैं. इस तरह के मेकअप से नैन नक्श काफी उभर कर आते है. खासकर आंख और चिक्स बहुत ही सुंदर लगते है.

एयरब्रश मेकअप स्किन को नेचुरल लुक देता है. यह मेकअप चेहरे पर लंबे समय तक टिका रहता है. इस मेकअप में आई शैडो, ब्लश, आई ब्रो, लिप्स और कंटूर भी उपलब्ध है. एयरब्रश मेकअप पूराने तरीके के मेकअप की तुलना में अधिक सैनिट्री है, क्योंकि इस मेकअप के लिए हाथ और ब्रश का प्रयोग नही किया जाता है. यह मेकअप काफी तेजी से किया जा सकता है. यह मेकअप त्वचा पर काफी पतला और लाईट फील देता है.

HD मेकअप अडवांस टेक्नॉलजी मेकअप है और इसमें मेकअप प्रॉडक्ट्स बहुत माइक्रो हाई डेफिनेशन वाले होते हैं, जो स्किन पर बहुत ही जल्दी ऑब्जर्व हो जाते हैं एचडी मेकअप यानी हाई डेफिनेशन मेकअप. HD मेकअप में चेहरे को शेप दी जाती है. HD मेकअप में चेहरे के हर पार्ट पर ध्यान दिया जाता है. HD मेकअप देखने बहुत नेचरल लगता है. इस मेकअप को दिन में भी किया जा सकता है.

खास लुक के लिए सर्दियों में लगाएं ये मोहक और लेटेस्ट लिप कलर

सर्दियों में भी ऐसे बनी रहेगी आपकी खूबसूरती

Tags

Advertisement