नई दिल्ली. वैलेंटाइन वीक की शुरूआत 7 फरवरी से होती है और इसका आखिरी दिन 14 फरवरी होता है. लोगों को किसी से प्यार का इजहार करने के लिए पूरा हफ्ता मिलता है. रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रोमिस डे, हग डे, किस डे के जरिए अपने प्यार का इजहार करो और अगर फिर भी कोई कसर रह जाए तो आखिरी में वैलेंटाइन डे पर सारी कमी दूर करके अपने चाहने वालों को अपने दिल की बात बताएं. लेकिन वैलेंटाइन वीक के बाद क्या? 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे खत्म होने के बाद भी तो कुछ ऐसे दिन आते हैं जो प्यार और तकरार से जुड़े हैं.
वैलेंटाइन वीक के बाद एक और वीक आता है. इसे कुछ लोग एंटी वैलेंटाइन वीक भी कहते हैं. क्योंकि ये ज्यादातर वो लोग मनाते हैं जिन्हें प्यार में धोखा मिला हो या जो सिंगल हों. जानें किस दिन कौन-सा डे मनाया जाता है. 15 फरवरी को मनाया जाता है स्लैप डे (Slap Day). स्लैप मतलब तो सभी जानते हैं, फिर भी हम बता देते हैं स्लैप मतलब थप्पड़. 16 फरवरी को आता है किक डे (Kick Day). जानते तो लोग किक का मतलब भी हैं लेकिन जानकारी के लिए किक का मतलब होता है लात मारना. 17 फरवरी को होता है परफ्यूम डे (Perfume Day). ये दिन एंटी वैलेंटाइन वीक का हिस्सा है लेकिन इस दिन अपने प्यार करने वालों को भी परफ्यूम दे सकते हैं.
18 फरवरी को फ्लर्टिंग डे (Flirting Day)मनाते हैं. इस दिन लोगों से एक लिमिट में अच्छी और हेल्दी फ्लर्टिंग कर सकते हैं. 19 फरवरी कन्फेशन डे (Confession Day). कन्फेशन का मतलब है दिल की बात स्वीकार करना. चाहे वो किसी से प्यार करना हो या किसी से ब्रेक अप करना. 20 फरवरी को मिसिंग डे (Missing Day)मनाया जाता है. मिसिंग डे के दिन लोग अपनों को याद करते हैं. 21 फरवरी ब्रेकअप डे (Break Up Day) के दिन जिनसे प्यार नहीं उनसे अलग हो जाना बेहतर समझते हैं.
Valentines Day 2019: वैलेंटाइन डे 2019 पर जानिए जल्दी शादी के अचूक टोटके
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…
नई दिल्ली: भारत के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन की…
कलौंजी एक आयुर्वेदिक औषधि है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। इसे अगर शहद…
पदी के जन्म की एक कथा है। जिसके अनुसार, राजा द्रुपद ने द्रोणाचार्य का अपमान…
यह MMS सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद डिजिटल प्राइवेसी और ऑनलाइन…
वर्कआउट के बाद सही पोषण लेना आपकी फिटनेस यात्रा में अहम भूमिका निभाता है। वर्कआउट…