नई दिल्ली: आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र लिखा जिसमें उन्होंने मानव जीवन से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया है. ये सभी बातें नीति शास्त्र में वर्णित हैं, जो आज भी युवाओं का मार्गदर्शन करती हैं. बता दें कि चाणक्य के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति में बुरी आदतें हैं तो उसे जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा ऐसे लोगों को भविष्य में आर्थिक संकट का भी सामना करते है. बता दें कि यदि आप सम्मान पाना चाहते हैं तो पहले दूसरों का सम्मान करें, लेकिन कई बार इंसान की कुछ आदतें ऐसी होती हैं जिसकी वजह से उसे समाज में हमेशा शर्मिंदा होना पड़ता है. तो आज हम इन आदतों के बारे में विस्तार से जानेंगे….
आचार्य चाणक्य के मुताबिक व्यक्ति को कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए, और ऐसा करने से लोग उन पर कभी भरोसा नहीं करते हैं. इसके साथ ही झूठ बोलने से आप-अपना मान-सम्मान भी खो देते हैं, और इसलिए भूलकर भी झूठ का सहारा कभी न लें.
बता दें कि दूसरों की बुराई करना बहुत गलत आदत है, और ऐसा करने से व्यक्ति खुद की कमियां भूल जाता है. दूसरों की कमियां देखने लगता है. बता दें कि ऐसे लोगों को समाज में कभी सम्मान नहीं मिलता, और साथ ही समाज के लोग ऐसे व्यक्तियों से दूरियां बनाने लग जाते हैं. इसलिए भूलकर भी कभी किसी की बुराई न करें.
‘लालच बुरी बला’ ये कहावत तो सभी ने सुनी ही होगी. बता दें कि ये कहावत सभी को इसलिए सुनाई जाती हैं क्योंकि लालच में इंसान अपना सब कुछ गवा देता है. लालच करने से इंसान के सभी गुणों का महत्व भी समाप्त हो जाता है, और चाणक्य नीति के मुताबिक व्यक्ति को हमेशा मेहनत से धन कमाना चाहिए, और कुछ लोग लालच के चक्कर में आकर हमेशा छल कपट से धन कमाते हैं,इसलिए ऐसा बिलकुल भी ना करें.
चाणक्य नीति के मुताबिक गंदी तरह से रहने पर व्यक्ति के पास हमेशा नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, और उसके पास लक्ष्मी का बिलकुल भी ठहराव नहीं होता है. इसलिए व्यक्ति को हमेशा अपने आस-पास साफ सफाई रखनी चाहिए.
बता दें कि जिन लोगों में आलस होता है वो कभी भी धन जमा नहीं कर पाते, और ऐसे लोग आलस के चलते धन लाभ के कई अवसर भी गंवा देते हैं. जिससे उन्हें भविष्य में कई समस्याएं झेलनी पड़ती है.
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…