‘सिख’ समुदाय के प्रथम धर्मगुरु नानक देव का आज जन्मदिवस

आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन ‘सिख’ समुदाय के प्रथम धर्मगुरु नानक देव का जन्मदिन हैं. सिखों के प्रथम गुरु नानक देव जी का जन्म रायभोय स्थान पर 15 अप्रैल 1469 को हुआ था लेकिन श्रद्धालु गुरु नानक जी का जन्मदिन कार्तिक पूर्णिमा को मनाते हैं.

Advertisement
‘सिख’ समुदाय के प्रथम धर्मगुरु नानक देव का आज जन्मदिवस

Admin

  • November 25, 2015 4:15 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली.  आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन ‘सिख’ समुदाय के प्रथम धर्मगुरु नानक देव का जन्मदिन हैं. सिखों के प्रथम गुरु नानक देव जी का जन्म रायभोय स्थान पर 15 अप्रैल 1469 को हुआ था लेकिन श्रद्धालु गुरु नानक जी का जन्मदिन कार्तिक पूर्णिमा को मनाते हैं.
गुरु नानक जयंती को सिख समुदाय के द्वारा खुशी, उल्लास  और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. यह उनके लिए दिवाली जैसा ही पर्व होता है. इस दिन गुरुद्वारों में शबद-कीर्तन किए जाते हैं. जगह-जगह लंगरों का आयोजन होता है और गुरुवाणी का पाठ किया जाता है.
 
गुरु नानक जी का बचपन 
गुरु नानक जी बचपन से ही आध्यात्मिक और ज्ञानी व्यक्ति थे. गुरु नानक जी के बचपन की किस्से आज भी बेहद प्रासंगिक हैं. गुरु जी का मन तो बेशक सांसारिक जीवन में नहीं था लेकिन उन्होंने बिना संन्यास धारण किए हुए आध्यात्म की राह को चुना. उनका मानना था कि मनुष्य को संन्यासी बन कर अपने कर्तव्यों से मुंह मोड़ने का कोई अधिकार नहीं है.
 
गुरुनानक देव जी के सिद्धांत 
 ईश्वर एक है.
 एक ही ईश्वर की उपासना करनी चाहिए.
 ईश्वर, हर जगह व हर प्राणी में मौजूद है.
 ईश्वर की शरण में आए भक्तों को किसी प्रकार का डर नहीं होता.
 निष्ठा भाव से मेहनत कर प्रभु की उपासना करें.
 किसी भी निर्दोष जीव या जन्तु को सताना नहीं चाहिए.
 हमेशा खुश रहना चाहिए.
 ईमानदारी व दृढ़ता से कमाई कर, आय का कुछ भाग जरूरतमंद को दान करना चाहिए.
 सभी मनुष्य एक समान हैं, चाहे वे स्त्री हो या पुरुष.

Tags

Advertisement