Advertisement

अलर्ट: पॉर्न साइट्स से आपके सेक्स लाइफ पर पड़ता है असर

एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट पर मौजूद मुफ्त अश्लील सामग्री (पोर्न) लोगों में सेक्स की लत तो बढ़ाती है पर ये रिश्तों के लिए खतरनाक है. कैंब्रिज विश्वविद्दालय के रिसर्चकर्ताओं की टीम ने अध्ययन कर बताया कि पोर्न से प्रभावित व्यक्ति सामान्य सेक्स की जगह सामग्री में देखें गई छवियों से ज्यादा प्रभावित होते हैं.

Advertisement
  • November 24, 2015 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट पर मौजूद मुफ्त अश्लील सामग्री (पोर्न) लोगों में सेक्स की लत तो बढ़ाती है पर ये रिश्तों के लिए खतरनाक है. कैंब्रिज विश्वविद्दालय के रिसर्चकर्ताओं की टीम ने अध्ययन कर बताया कि पोर्न से प्रभावित व्यक्ति सामान्य सेक्स की जगह सामग्री में देखें गई छवियों से ज्यादा प्रभावित होते हैं. 
 
मनोचिकित्सा विज्ञान विभाग के चिकित्सक वालेरी वून ने बताया, ”अमूमन हम सभी इंटरनेट पर नई नई चीजें खोजते हैं चाहे वह खबर हो या फेसबुक लेकिन सेक्स के प्रति ज्यादा रुचि रखने वालें लोगों में यह आदत हद से पार हो जाती है और उनका पूरा ध्यान नई-नई अश्लील साइटों पर रहता है.”
 
रिसर्चकर्ताओं ने यह भी बताया गया कि सेक्स के लती व्यक्ति जब सेक्स से जुड़े एक जैसे चित्र देखते हैं तो उनके मस्तिष्क के एक विशेष हिस्से की गतिविधि में गिरावट आती है. मस्तिष्क का यह हिस्सा इनाम मिलने की आशा होने और नई चीजों के प्रति सक्रिय हो उठता है.

Tags

Advertisement