नई दिल्ली. ट्रेन का सफर अब पहले से ज्यादा रोचक और यदगार बनने वाला है क्योंकि अब आप सफर के दौरान अच्छा और टेस्टी खाने का मजा ले सकते हैं. आपके खाने-पीने का स्पेशल इंतजाम करते हुए IRCTC ने एक बेहद खास एप्लिकेशन लॉन्च किया है. इस एप के जरिए चलती ट्रेन में बाहर से आप अपना मनपसंद टेस्टी खाना या स्नैक्स मंगा सकते हैं.
IRCTC के इस एप्लिकेशन का नाम ई कैटरिंग है. इसके जरिये न सिर्फ बड़े फ़ूड चेन का मनपसंद खाना ऑर्डर कर सकते हैं बल्कि स्थानीय शहरों का भी मशहूर खाना मंगा सकते हैं. दिल्ली का मुगलई, लखनऊ का कबाब, अमृतसर का छोला भटूरा, बनारस का बाटी चोखा या फिर इलाहबाद का हल्दीराम.
आप ऑनलाइन पेमेंट करके या अपनी सीट पर कैश ऑन डिलिवरी के जरिए आर्डर सकते हैं. आपको बता दे कि शुरुआत में ये सिर्फ पचीस ट्रेन और यूपी के सात स्टेशन पर यह सुविधा दी जाएगी है. जल्द ही इस सुविधा को ज्यादातर ट्रेनों में लागू किया जाएगा. आपको आपने खाने का आर्डर डिलिवरी वाले स्टेशन से दो घंटे पहले करना होगा.