नई दिल्ली. पूरे भारत में आज से लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है. दीवाली के ठीक छह दिन के बाद मनाया जाने वाला यह पर्व कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मनाया जाता है.
आज से चार दिन तक चलने वाले इस पर्व की शुरूआत नहाय-खाय से होती है. इस दिन छठव्रती सुबह स्नान कर भगवान सूर्य की पूजा करते हैं. फिर इसके बाद व्रती अरवा चावल, चना दाल और कद्दू की सब्जी को प्रसाद के रूप में ग्रहण करते है. इस पर्व की मान्यता है कि सच्चे मन से पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.
अर्घ्य में इस्तेमाल होने वाली सामग्री
गन्ना, मूली , टाब नींबू ( चकोतरा ) अखरोट , नारियल , बादाम , पानी फल सघारा और मशहूर पकवान ठेकुआ