भारत ही नहीं विदेशों में भी लोग कर रहे हैं गाय की रक्षा

भारत में गाय को लेकर राजनीति ज्यादा होती दिखती है जबकी उसे सुरक्षित या मॉडर्न रखने के उपाय पर विचार कम किए जाते हैं. विदेश में लोग अब लोग गाय के लिए जूता बना रहे हैं जो उसे सर्दी से बचाए और सुरक्षित रखे.

Advertisement
भारत ही नहीं विदेशों में भी लोग कर रहे हैं गाय की रक्षा

Admin

  • November 14, 2015 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लंदन. भारत में गाय को लेकर राजनीति ज्यादा होती दिखती है जबकी उसे सुरक्षित या मॉडर्न रखने के उपाय पर विचार कम किए जाते हैं. विदेश में लोग अब लोग गाय के लिए जूता बना रहे हैं जो उसे सर्दी से बचाए और सुरक्षित रखे.
 
 
ब्रिटेन के एक इनवेंटर ने गायों के लिए जूते बनाए हैं और वह अपने इस जूते के व्यापार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए कोशिशें कर रहे हैं. दो ब्रिटिश नागरिक रॉबर्ट टॉड (40) और माइकल ब्रिम्बल (43) ने गाय को चोट से बचाने के लिए ओक से जूते बनाए हैं. उन्होंने अपने बनाये हुए इस जूतों को 40 से अधिक देशो में बेचने के लिए भेजा है.  फिलहाल में इन जूतों की सप्लाई ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और यूएस में की जा रही है.
 

Tags

Advertisement