नई दिल्ली. किसी से प्यार हो जाना बहुत ही आम बात है. लेकिन जब आपको यह पता चलता है कि आपकार लाइफ पार्टन आपकी हरकतों पर नज़र रखती है. ज़रुरत से ज्यादा ही क्रेज़ी या पजेसिव है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए.
ऐसे भाग सकते हैं पजेसिव लोगों से :
सोशल मीडिया पर अपने पर्सनल लाइफ की बातें शेयर न करे
लोग सोशल मीडिया पर अपने पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट डालते रहते है लेकिन अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपको लेकर पोजेसिव है तो आपको सोशल साइट पर पर्सनल फोटो या पोस्ट डालने से बचना चाहिए.
अपनी गर्लफ्रेंड की पुराने पिक्चर को पोस्ट न करें
कुछ लड़कियों को यह बिल्कुल पसंद नहीं होता कि उनके पुराने पिक्चर या कोइ ऐसी पिक्चर जिसमें वह अच्छी नहीं दिख रही हो उसे कोइ पोस्ट करे फेसबुक पर चाहे वह उनका बॉयफ्रेंड ही क्यों न हो.
सोशल साइट पर किसी भी दूसरी लड़की की तारीफ करने से बचें
कुछ लड़कियों को यह बिल्कुल पसंद नहीं होता कि उनके बॉयफ्रेंड सोशल साइट पर खुलेआम दूसरी लड़कियों की तारीफ करें अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपको लेकर पोजेसिव है तो आपकी यह हरकत आपके लिए प्रॉब्लम कर सकती हैं.
किसी और लड़की के साथ फोटो पोस्ट न करे
जब भी किसी लड़की के साथ अपनी फोटो सोशल साइट पर डाले तो उससे पहले सोचें नहीं तो आप प्रॉब्लम में फंस सकते है.
अपनी अपडेट न दे
आपकी गर्लफ्रेंड आपको लेकर पोजेसिव है तो उसे अपने हर बात की अपडेट बिल्कुल न दे नहीं तो हो सकता है अचानक से वह आपसे मिलने आ जाए.