नई दिल्ली. पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली ग्लोबल एनजीओ ग्रीनपीस ने दिल्ली समेत भारत के बाकी बड़े प्रदूषित शहरों में रहने वालों के लिए एक मोबाइल एप बनाया है जिसे डाउनलोड करने के बाद आप अपने आस-पास प्रदूषण के स्तर को चेक कर सकते हैं. ये एप आपके बाहर निकलने से पहले बताएगा कि इस वक्त आपका बाहर निकलना ठीक है या नहीं?
विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व के 20 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में से 13 केवल भारत में है इसलिए ग्रीनपीस ने यह एप तैयार किया है. इस एप को आप देश के कई शहरों में इस्तेमाल कर सकते हैं. एप में अगर किसी शहर का नाम नहीं आता है तो यूजर की रिक्वेस्ट को सेव कर लिया जाता है.
कुछ ऐसे फायदे पहुंचाता है एप
-एप को डाउनलोड करने के बाद यूजर आसानी से अलग-अलग शहरों में वायु प्रदूषण का लेवल चेक कर सकते हैं.
-एप बुजुर्गों के लिए सुझाव देता है कि कब उन्हें निकलना चाहिए. इसके अलावा बाहर निकलने का प्लान भी एप पर बनाया जा सकता है.
-वायु प्रदूषण में सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चों की सेहत को माना जाता है. ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ये एप तैयार किया गया है.
-गर्भवती महिलाओं के लिए भी यह एप फायदेमंद है.
करिए एप डाउनलोड और जानिए अन्य फायदे.