नई दिल्ली. हर रिश्ते में नोक-झोक तो चलती ही रहती है. कई बार ऐसा होता है कि आपका एक छोटा सा मजाक आपके बॉयफ्रेंड को पसंद नहीं आता है और वो आपसे नाराज हो जाते है. आप उसे लाख मनाने की कोशिश करते हैं लेकिन वो आपकी एक भी नहीं सुनते.
ऐसे में चीजें सुधरने के बजाय और बिगड़ने लग जाती हैं. ये वो वक्त होता है जब आपको समझदारी से काम लेने की जरूरत होती है.
झगड़ा होने पर इसे बैठकर बातचीत करें
बात चाहे जो भी हो और कपल के बीच में झगड़ा हुआ है तो उस बात को आराम से बैठकर दोबारा डिस्कस करें. डिस्कसन करते हए एक दूसरे को सूनें. आपको लगे कि इस मामले में आपकी गलती थी तो बिना किसी बनावट के माफी मांग लें. सच बोलना हमेशा फायदेमंद होता है.
गलती करने पर सॉरी जरूर बोलें
गलती पर सॉरी बोलना अच्छा माना जाता है, इसे इगो से नहीं जोड़ना चाहिए. इसे आपकी इज्जत आपके पार्टनर के नजर में बढ़ जाती हैं