नई दिल्ली. आज दुनियाभर में सेल्फी लेना तेजी से पॉपुलर हो रहा है लेकिन क्या आप जानते है कि आप एक साल में कितनी सेल्फी लेते हैं? एक रिसर्च से सामने आया है कि आज के युवा साल में दो हजार सेल्फी लेते हैं.
मेट्रो डॉट को डॉट यूके की खबर के अनुसार इंटेल व लिनिएज लैब में किए गए रिसर्च में पाया गया है कि आज के युवा लगभग छह सेल्फी रोज लेते हैं.
इस रिसर्च के लिए रिसर्चरों ने एक हजार अमेरीकियों (18 वर्ष आयुवर्ग) का उनके फोटोग्राफी की आदत को लेकर इंटरव्यू लिया गया. इस इंटरव्यू में लगभग 50 फीसदी प्रतिभागियों ने कहा कि वह कम से कम एक सेल्फी रोज लेते हैं और कुछ ने कहा कि वे एक वीक में एक सेल्फी लेते हैं.
वहीं फोन यूज करने वाले प्रतिभागियों ने कहा कि वे एक दिन में कम से कम छह सेल्फी लेते हैं. 18-24 आयुवर्ग के औसतन युवा जो तस्वीरें लेते हैं उनमें 16 फीसदी तस्वीरें सेल्फी होती हैं. (ians)