नई दिल्ली. भागती-दौड़ती जिंदगी में ड्राइ फ्रूट खाना स्किन के लिए अच्छा होता है. इनमें शामिल अखरोट एक बेहतरीन ब्यूटी टॉनिक है, जो डार्क सर्कल, ड्राई स्किन, पिंपल जैसी आम समस्याओं को आपसे दूर रखता है. इसमें मौजूद विटामिन और प्रोटीन चेहरे और बाल के लिए अच्छा होता है.
अखरोट का फायदा:
झुर्रियों के लिए फायदेमंद
अखरोट को पीसकर इसका स्क्रब तैयार करें. सप्ताह में दो बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करने से झुर्रियां कम होती हैं.
पिंपल्स में फायदेमंद
अखरोट के पाउडर में दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर बना लें. जहां-जहां पिंपल हो या दाग हों उन सभी जगहों पर इस पेस्ट को लगाएं. ऐसा हफ्ते में दो बार करें.
चेहरे के अनचाहे बालों के लिए
चेहरे पर अधिक बालों से परेशान हैं तो अखरोट का पेस्ट बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. अखरोट के पेस्ट को नीचे से ऊपर की ओर लगाइए और कुछ देर के बाद हल्के हाथ से रब कर के इसे धो ले