‘आम आदमी कार्टूनिस्ट’ आर के लक्ष्मण को गूगल का डूडल सम्मान

आज कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण का 94वां जन्मदिन है. वे भारत के 'आम आदमी कार्टूनिस्ट' के नाम से जाने जाते हैं. आज गूगल ने डूडल बना कर उनका सम्मान किया है.

Advertisement
‘आम आदमी कार्टूनिस्ट’ आर के लक्ष्मण को गूगल का डूडल सम्मान

Admin

  • October 24, 2015 7:28 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
 
नई दिल्ली. आज कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण का 94वां जन्मदिन है. वे भारत के ‘आम आदमी कार्टूनिस्ट’ के नाम से जाने जाते हैं. आज गूगल ने डूडल बना कर उनका सम्मान किया है.
 
24 अक्टूबर 1921 को जन्मे लक्ष्मण के इस डूडल में उन्हें एक कैनवास पर अपने लोकप्रिय कॉमन मेन को उकेरते हुए देखा जा सकता है. इस प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट का इसी साल 26 जनवरी को देहांत हो गया था. 
 
आर के लक्ष्मण ने बतौर कार्टूनिस्ट अपना करियर स्थानीय अखबारों और पत्रिकाओं से शुरु किया था. उन्होंने अपनी पहली नौकरी मुंबई के फ्री प्रेस जर्नल में की थी. इसके बाद उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया में काम करना शुरु कर दिया था. यहीं से कोमिक स्ट्रिप ‘यू सेड इट’ की शुरूआत हुई थी. जो काफी प्रसिद्ध हुई थी. 
 
आर के लक्ष्मण टीवी शो ‘मालगुडी डेज’ में बनाए गए अपने कॉर्टून कैरेक्टर को लेकर भी जाने जाते हैं. उन्होंने हिंदी फिल्मों के लिए कई कॉर्टून बनाए हैं. उनकी इस काबिलियत के लिए उन्हें पद्म भूषण, रेमन मैगसेसे अवार्ड और पद्म विभूषण मिला है.

Tags

Advertisement