Advertisement

हवाई जहाज की छत पर चलाई मोटरबाइक

हैरतंगेज स्टंट करने के लिए मशहूर 'हीरो' रॉबी मैडिसन का एक नया स्टंट सामने आया है जिसे देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरसल रॉबी ने 'मैडो' के नाम से मशहूर हवाई जहाजों के एक यार्ड में उसके ऊपर बाइक चलाकर यह स्टंट किया है. रॉबी अक्सर ऐसे खतरनाक स्टंट करते रहते हैं.

Advertisement
  • October 21, 2015 9:57 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. हैरतंगेज स्टंट करने के लिए मशहूर ‘हीरो’ रॉबी मैडिसन का एक नया स्टंट सामने आया है जिसे देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरसल रॉबी ने ‘मैडो’ के नाम से मशहूर हवाई जहाजों के एक यार्ड में उसके ऊपर बाइक चलाकर यह स्टंट किया है. रॉबी अक्सर ऐसे खतरनाक स्टंट करते रहते हैं. 
 
कई विश्वरिकॉर्ड बना चुके हैं रॉबी
इस वीडियो में रॉबी हवाई जहाज़ों के ऊपर बाइक चलाने से लेकर कन्टेनरों पर से छलांग लगाना और हवाई जहाजों पर से उल्टी कलाबाज़ियां करते हुए दिख रहे हैं. रॉबी ने लम्बी मोटरसाइकिल जम्प के लिए विश्वरिकॉर्ड बना चुके हैं. 
 
यूट्यूब पर हिट है ये वीडियो  
इस वीडियो को यूट्यूब पर 39 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. इसका लिंक रॉबी की अपनी वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. वैसे रॉबी की वेबसाइट पर उसके कई और वीडियो मौजूद हैं जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इनमें एक वीडियो ऐसा भी है, जिसमें रॉबी समुद्र की सतह पर एक पट्टे पर बाइक को चला रहे हैं और ऊंची-ऊंची लहरों के नीचे से वे निकल रहे हैं. 
 

Tags

Advertisement