Advertisement

तो इसलिए शादी से कतराते हैं लड़के !

लड़के रिलेशनशिप में बहुत जल्दी आ जाते है पर शादी या कमिटमेंट की बात सुनते ही उन्हें प्रॉब्लम शुरू हो जाती है.

Advertisement
  • October 12, 2015 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. लड़के रिलेशनशिप में बहुत जल्दी आ जाते है पर शादी या कमिटमेंट की बात सुनते ही उन्हें प्रॉब्लम शुरू हो जाती है. ऐसा हम सभी लड़कों के लिए नहीं बोल सकते पर कुछ के लिए ये किसी प्रॉब्लम से कम नहीं है. ऐसा क्यों होता है?  लङके शादी से क्यों कतराते हैं? 
 
 
इसके कई कारण हैं :
1.कई लङकों को कमिटमेंट से बहुत डर लगता है. उन्हें लगता है कि कमिटमेंट करके वे बंध जाएंगे. इसके चलते कई बार उनको कमिटमेंट फोबिया हो जाता है.
2.कई लङके ऐसे होते हैं जिन्हें जिम्मेदारियां उठाना पसंद नहीं होता. उन्हें लगता है कि शादी करने के बाद उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाएगी और वे अपने लिए पूरा वक्त नहीं निकाल पाएंगे.
3.आजादी हर किसी को प्यारी होती है लेकिन आजादी को लेकर लङकों की सोच लङकीयों से थोड़ी सी अलग होती है. उन्हें लगता है कि शादी हो जाएगी तो वे न तो अपने दोस्तों को टाइम नहीं दें सकेंगे और न ही लेट नाइट पार्टी कर सकेंगे. इस वजह से भी वे शादी से भागते हैं.
4. कई लङकों को यह भी टेंशन होती है कि कहीं अपने पार्टनर को लेकर लॉयल न रह पाए तो…? कई ऐसे भी होते हैं जिनको लगता है कि वे पूरी लाइफ बस एक पार्टनर के साथ नहीं रह पाएंगे.
 

Tags

Advertisement