नई दिल्ली. भारत की दो ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और एमेजॉन त्योहारों को ध्यान में रखते हुए 13 से 17 अक्टूबर के बीच बंपर सेल की शुरुवात करने जा रही हैं.एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में बढ़ती महंगाई और आर्थिक मंदी के बावजूद इस साल त्योहारों के सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग लगभग 52,000 करोड़ रुपए के पार होने की उम्मीद है.
वहीं एक निजी अखबार ने कहा कि फ्लिपकार्ट ‘बिग बिलियन डेज़’ के दौरान लगभग 3250 करोड़ रुपए तक का बिजनेस कर सकती है. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, स्नैप डील, और एमेजॉन पर भारी छूट और कॉम्बो ऑफर की पेशकश की बदौलत फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन बिक्री 40 से 45 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है.