Advertisement

पहली डेट पर जा रहे हैं तो इन बातों का रखे ध्यान

अपने फर्स्ट डेट को लेकर लोग काफी नर्वस और एक्साइटेड रहते है जिसकी वजह से उन्हें समझ नहीं आता कि वो क्या करें? और क्या न करें?

Advertisement
  • October 9, 2015 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. अपने फर्स्ट डेट को लेकर लोग काफी नर्वस और एक्साइटेड रहते है जिसकी वजह से उन्हें समझ नहीं आता कि वो क्या करें? और क्या न करें? तो बिलकुल परेशान होने की जरुरत नहीं है. हम आपको बताएंगे की आप अपनी पहली डेट को कैसे यादगार बना सकते हैं ?
 
1. इन बातों का रखे ध्यान:
लोग अपने फर्स्ट डेट को लेकर ओवर एक्साइटेड होते है इस चक्कर में अपने पार्टनर से उनकी एक्सपेक्टेशन हाई होती है. ऐसा बिलकुल न करें क्यों कि ये आपके डेट के लिए सही नहीं है. अपनी सोच सामने वाले पर न थोपे,  अपने पार्टनर को ज्यादा सुनने की कोशिश करें ताकि एक दूसरे को समझ सकें अगर कुछ बात बुरी भी लगे तो बिलकुल रियेक्ट न करें स्माईल करते हुए रिप्लाई करें.
  • रियलिटी चेक बिल्कुल न करें की ‘आपने ऐसे बोला था ये वो ऐसा’ बिलकुल न करें
  • अच्छे से तैयार हो कर जाए, ग्लैमरस और एट्रेक्टिव दिंखे
  • जगह ऐसी चुनें जहां आप कन्फर्टेबल महसूस कर सकें
 
 
2. फर्स्ट डेट पर क्या-क्या करें:
  • चेहरे पर स्माइल रखें 
  • बात करते समय बैलेंस्ड बनाये रखें ये नहीं की नॉन स्टॉप बातें करे. एक दूसरे को सूने और समझे
  • बिलकुल पॉजिटिव रहे कोई भी ऑफिस या घर की बातें न करें जिसे आपको टेंशन होती हो 
  • बात करते वक़्त आई कांटेक्ट बनाये रखें
  • इस पूरे मोमेंट को फुल एन्जॉय करें, कोई फालतू बात न सोचें

 

Tags

Advertisement