Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • ‘झटपट बनाओ, बेफिक्र खाओ’, 15 अक्टूबर से मिलेगी रामदेव की मैगी

‘झटपट बनाओ, बेफिक्र खाओ’, 15 अक्टूबर से मिलेगी रामदेव की मैगी

योगगुरू बाबा रामदेव ने ऐलान किया है कि पतंजलि के आटे से बने नूडल्स 15 अक्टूबर से बाजार में मिलने लगेंगे. रामदेव ने कहा कि ये नूडल्स इस महीने के आखिर तक देशभर में उपलब्ध होंगे.

Advertisement
  • October 9, 2015 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. योगगुरू बाबा रामदेव ने ऐलान किया है कि पतंजलि के आटे से बने नूडल्स 15 अक्टूबर से बाजार में मिलने लगेंगे. रामदेव ने कहा कि ये नूडल्स इस महीने के आखिर तक देशभर में उपलब्ध होंगे.

बाबा रामदेव ने अपनी इस मैगी की पंचलाइन ‘झटपट बनाओ, बेफिक्र खाओ’ रखी है. इतना ही नहीं रामदेव ने लोगों को पतंजलि की मैगी कम दामों में उपलब्ध कराने का वादा किया है. पतंजलि की इस मैगी की कीमत सिर्फ 15 रूपए होगी जबकि मैगी आटा नूडल्स 25 रुपये में मिलती थी. मैगी के अलावा पतंजलि का पास्ता भी लोग बाजार से खरीद सकते हैं.

पतंजलि के उत्पाद अब बिग बाजार के अलावा फ्यूचर ग्रुप के केबी और ईजीडे में भी मिलेंगे. फ्यूचर ग्रुप के सीईओ किशोर बियानी ने कहा कि हम इस पार्टनरशिप के जरिये पतंजलि के प्रोडक्ट बेचेंगे. हमने उनका फूड पार्क देखा है. ये प्रोडक्ट देश में क्रांति ला सकते हैं.

 

 

Tags

Advertisement