Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • ‘अनकंफर्टेबल ट्रुथ’ के जरिए अब पाकिस्तान करेगा सेक्स पर बात

‘अनकंफर्टेबल ट्रुथ’ के जरिए अब पाकिस्तान करेगा सेक्स पर बात

सेक्स से रिलेटेड बात करते हुए लोग अक्सर असहज महसूस करने लगते हैं. कभी-कभी इसे मॉरालिटी से जोङकर देखा जाता है.

Advertisement
  • October 8, 2015 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
इस्लामाबाद.  सेक्स से रिलेटेड बात करते हुए लोग अक्सर असहज महसूस करने लगते हैं. कभी-कभी इसे मॉरालिटी से जोङकर देखा जाता है. इस टैबु से निजात पाने के लिए हाल ही में पाकिस्तान के डेली अखबार ‘द नेशन’ ने एक मुहिम शुरू की है. अखबार ने अपने ताज़ा एडिटोरियल ‘अनकंफर्टेबल ट्रुथ’ में इस विषय पर बात करने के लिए लोगों को प्रेरित किया है.   
 
बता दें कि कुछ ही दिनों पहले पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी(PEMRA)  ने कंडोम के एड पर रोक लगा दी क्यों की उनका मानना था की ये हमारे धर्म और मॉरालिटी के खिलाफ है और इसका असर लोगों पर बहुत गलत पड़ेगा. इस एड में दिखाया गया है की एक व्यक्ति शॉप पर जाता है और एक कंडोम का छोटा सा पैकेट मांगता है कुछ देर बाद एक दूसरा व्यक्ति जाता है और कंडोम का बड़ा पैकेट मांगता है. 
 
“PEMRA के अनुसार टीवी पर लोग तरह तरह के एड या प्रोग्राम देख कर एट्रेक्ट होते है पर इस टाइप के एड लोगों को गलत व बलगर मैसेज देती है. जो हमारे समाज के लिए खतरा है. सेक्स को लेकर बात करने की जरुरत ही क्या है ये शादी का एक पार्ट है.” 
 
वही एड के मालिक के अनुसार ये औरतों के हेल्थ व फैमिली प्लानिंग को ध्यान में रख कर बनाया गया है.  
“यू.एन के अनुसार भी पाकिस्तान का पापुलेशन ग्रोथ रेट हर साल 2% के रफ्तार से बढ रहा है. कल को यह बहुत बङी प्रॉब्लम बने इससे पहले इसे रोका जाना चाहिए.”

Tags

Advertisement