जानिए कलरफुल नेलपॉलिश लगाने का क्या है सही तरीका

नई दिल्ली. हाथों को सुंदर बनाने और एट्रेक्टिव लगने के लिए आजकल लोग कलरफुल नेल पॉलिश का भी इस्तेमाल करते हैं.

Advertisement
जानिए कलरफुल नेलपॉलिश लगाने का क्या है सही तरीका

Admin

  • October 8, 2015 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. हाथों को सुंदर बनाने और एट्रेक्टिव लगने के लिए आजकल लोग कलरफुल नेल पॉलिश का भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन जान लीजिये कि अगर इसे सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए तो ये बहुत ही भद्दे और बेकार दिखते हैं. आप आए दिन ऐसे प्रॉब्लम का सामना करते होंगे. अब इससे परेशान होने की जरूरत नहीं हम आपके लाए हैं इससे जुङे कुछ टिप्स:
 
1.सबसे पहले नेल पॉलिश के बोतल को अच्छे से हिलाकर ही उसे अपने नेल्स पर लगाएं.
 
2.नेल पॉलिश लगाने से पहले सबसे पहले पुराने कलर को अच्छी तरह से साफ करें, साफ करने के लिए नेल रीमूवर का य़ूज करें तब जाकर नया नेल-पॉलिश लगाएं. पुरानी नेल-पॉलिश के ऊपर ही नया रंग लगाने से एक मोटी परत सी बन जाती है. जो ज्यादा दिन तक नहीं टिकती है.
 
3.नेल-पॉलिश को दो-तीन कोट में लगाएं. ऐसा करने से नेल-पॉलिश ज्यादा दिन तक नेल्स पर बनी रहती है. पर दूसरी और तीसरी कोट तभी लगाएं जब पहले वाली सूख जाए.
 
4.रंगीन नेल-पॉलिश लगाने से पहले बेस कलर लगा लें. बेस कलर ट्रांसपेरेंट होता है. इसे लगाने के बाद नेल-पॉलिश लगाने से वो ज्यादा दिन तक टिकी रहती है.
 
5.नेल पॉलिश लगाने के बाद हाथों को ठंडे पानी से धोए इससे कलर ज्यादा समय तक आपके नेल्स पर टिका रहता है.
 

Tags

Advertisement