Advertisement

मारूति की ऑल्टो K10 Urbano देगी रेनॉल्ट क्विड को टक्कर

रेनॉल्ट क्विड के लॉन्च होने के बाद मारुति सुजुकी ने टक्कर देने के लिए ऑल्टो K10 के सीमीत एडिशन ऑल्टो K10 Urbano को बाजार में उतारा दिया.

Advertisement
  • October 8, 2015 10:06 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
 
नई दिल्ली: रेनॉल्ट क्विड के लॉन्च होने के बाद मारुति सुजुकी ने टक्कर देने के लिए ऑल्टो K10  के सीमीत एडिशन ऑल्टो K10 Urbano को बाजार में उतारा दिया. त्योहारों के सीजन में मारूति ने ग्राहकों का रुझाने के लिए ये मॉडल मार्केट में उतारा है जिसमें 18 नए फीचर्स दिए है साथ ही ये चार ट्रिम एलएक्स, एलएक्सआइ, वीएक्सआइ (ओ) में उपलब्ध होगी.
 
मारूति ने डिजाइनर मैट, लेदर सीट कवर, मैचिंग स्टीयरिंग व्हील कवर व अन्य नए फीचर्स के साथ ऑल्टो  K10 को नया रूप दिया है.
 

Tags

Advertisement