Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • कैलिफोर्निया: अब लाइलाज बीमारियों से पीड़ित लोग ले सकेंगे अपनी जान

कैलिफोर्निया: अब लाइलाज बीमारियों से पीड़ित लोग ले सकेंगे अपनी जान

लॉस एंजेलिस. कैलिफोर्निया सरकार ने राइट-टू-डाइ अधिकार को मंजूरी दे दी है.इसके बाद अब लाइलाज बीमारियों से पीड़ित मरीज  ड़ाक्टरों की मदद अपनी जान दे सकेंगे. ऐसा करने वाला यह अमेरिका का पांचवां राज्य बन गया है. कैलिफोर्निया के गवर्नर जेरी ब्राउन ने (राइट-टू-डाय) विधेयक पर हस्ताक्षर कर इसको मंजूरी दी है.    आपको बता […]

Advertisement
  • October 7, 2015 5:29 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लॉस एंजेलिस. कैलिफोर्निया सरकार ने राइट-टू-डाइ अधिकार को मंजूरी दे दी है.इसके बाद अब लाइलाज बीमारियों से पीड़ित मरीज  ड़ाक्टरों की मदद अपनी जान दे सकेंगे. ऐसा करने वाला यह अमेरिका का पांचवां राज्य बन गया है. कैलिफोर्निया के गवर्नर जेरी ब्राउन ने (राइट-टू-डाय) विधेयक पर हस्ताक्षर कर इसको मंजूरी दी है. 
 
आपको बता दें कि इस विधेयक में केवल ऐसे मरीजों को इच्छामृत्यु करने के लिए दवाएं देने का अधिकार दिया गया है, जिनके जीवन के केवल छह महीने या इससे कम दिन बचे हैं. 
 
इस विधेयक पर गर्वनर जेरी ब्राउन ने कहा कि, अंत में मैंने वह किया जो मैं मृत्यु का सामना करने पर करता. मुझे नहीं पता अगर मैं लंबी बीमारी और असहनीय दर्द का सामना करूं तो क्या करूंगा. हालांकि, मुझे विश्वास है कि इस विधेयक से लोगों के अधिकारों की रक्षा हो सकेगी. कैलिफोर्निया में यह कानून 2016 से लागू होगा. इससे पहले यह ओरेगोन, वॉशिंगटन, वरमोंट और मोंटाना में लागू हो चूका है.
 
ians
 

Tags

Advertisement