घबराइए नहीं, त्योहारों पर ऐसे दिखेंगे आप सबसे अलग

भारतीय समाज में त्योहारों एवं उत्सवों का महत्व हमेशा से विशेष रहा है

Advertisement
घबराइए नहीं, त्योहारों पर ऐसे दिखेंगे आप सबसे अलग

Admin

  • September 29, 2015 6:18 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. भारतीय समाज में त्योहारों एवं उत्सवों का महत्व हमेशा से विशेष रहा है. चाहे ईद, दीपावली, होली, दशहरा या क्रिसमस हो सभी त्योहारों पर बच्चें हो या बड़े सब शॉपिंग को लेकर एक्साइटेड रहते हैं. सबसे ज्यादा बड़ा सवाल होता है कि इस त्यौहार पर क्या पहनें. अब बिलकुल परेशान होने की ज़रुरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए लेकर आये हैं फेस्टिवल से जुड़े कुछ विशेष टिप्स. 
 
ड्रेस एक्सपर्ट डॉ भुवि कठपालिया ने आपके लिए फेस्टिवल से जुड़े ड्रेसज को लेकर कुछ स्पेशल टिप्स बताया है जिससे आप आसानी से अपने कपड़े पसंद कर सकते हैं.
 
1.कलर का यूज़ करते समय रखें ध्यान 
आप जिसमे ज्यादा खूबसूरत लगती है वैसे कलर का इस्तेमाल करे पिंक ,रेड ,पीच ,ग्रीन या ब्राइट कलर. ये कलर फेस के ग्लो को और बढ़ता है. 
2.ज्वैलरी 
फेस्टिव सीजन में बहुत जरुरी है ऐसी ज्वैलरी का इस्तेमाल करे जो हलके और डिज़ाइनर हो.
3.फ्लोरल प्रिंट 
आप फेस्टिव सीजन में फ्लोरल प्रिंट का आराम से यूज़ कर सकते है, ये आपको क्लासिकल लुक देता है, चाहे वो साड़ी हो या स्कर्ट, कुर्ती,धोती स्टाइल पजामा, क्रॉप टॉप.
4.ट्रेडिशनल डिज़ाइनर साड़ी 
 फेस्टिवल में क्लासिकल लुक अगर आपको पसदं है तो नवरात्र, दिवाली, करवा चौथ या तीज. आप अनारकली सूट वीयर कर सकते हैं. हेवी साङीयों को भी आप अपनी फेस्टिव सीजन का हिस्सा बना सकते हैं. 
5.हलके कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
ट्रेडिशन लुक के साथ कंटेम्पररी का तड़का लगाना है तो आप प्लाजो का इस्तेमाल कर सकती हैं. ऐसे आप बिकुल अलग लुक में दिखाई देंगी. इसके नीचे हील्स का इस्तेमाल आपको डिफरेंट लुक देगा. साथ ही कॉटन साड़ी का इस्तेमाल आपको कम्फर्ट और ट्रेडिशनल लुक देगा.
 

Tags

Advertisement