दिल्ली. अगर आप कॉर्पोरेट ऑफिस में काम करनेवाली महिला हैं तो आपको अपने मेकअप में लिपस्टिक को जरूर शामिल करना चाहिए और इसे लगाने के ट्रिक्स भी पता होना चाहिए.
अमेरिका के स्ट्रेंज एंड चार्म्ड मैग्ज़ीन की ऑथर एलेक्सिस कहती हैं कि जब आपकी आवाज निकलती हैं तो लिपस्टिक से होकर गुजरती है इसलिए लिपस्टिक लगाने के कुछ टिप्स सीख लीजिए.
- पहले होठों पर लिप बाम लगाएं,जिस से आपकी होठों की दरार भर जाए.
- लिप लाइन नैचुरल लिप लाइन से ऊपर नहीं जानी चाहिए.
- आपके होठ पतले हैं तो लिपग्लॉस लगाएं ताकि होंठ मोटे नजर आएं. अगर मोटे है तो डार्क कलर लिप लाइनर के साथ इस्तेमाल करे.
- अपने होठों को आकर्षक लुक देने के लिए न्यूड या पिंक शेड की लिपस्टिक ही लगाएं. शिमर लिपस्टिक आपके होठों को एक नया लुक देती है.