Advertisement

फोर्ब्स: Flipkart के सचिन और बिन्नी बंसल बने अरबपति

फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी सबसे धनी लोगों की नई सूची में अब फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल का नाम जुड़ गया है. वे देश के नए अरबपति हैं. बुधवार को फोर्ब्स पत्रिका ने यह जानकारी दी कि दोनों की संपत्ति 8,582 करोड़ रुपए (1.3 अरब डॉलर) है.

Advertisement
  • September 24, 2015 3:09 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी सबसे धनी लोगों की नई सूची में अब फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल का नाम जुड़ गया है. वे देश के नए अरबपति हैं. बुधवार को फोर्ब्स पत्रिका ने यह जानकारी दी कि दोनों की संपत्ति 8,582 करोड़ रुपए (1.3 अरब डॉलर) है.
 
पत्रिका ने एक बयान में कहा, ‘भारतीय ई-कॉमर्स से पहला अरबपति मिला. फ्लिपकार्ट के संस्थापक (बंसल) ने पहली बार धनियों की सूची में 1.3 अरब डॉलर (प्रत्येक) के साथ 86 पायदान पर प्रवेश किया है.’ रिलायंस उद्योग के अध्यक्ष मुकेश अंबानी लगातार नौवें साल सूची में पहले स्थान पर रहे. उनकी संपत्ति हालांकि 4.7 अरब डॉलर घटकर 18.9 अरब डॉलर रह गई है.
 
सन फार्मा के दिलीप सांघवी दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. उनके पास 18 अरब डॉलर संपत्ति है. विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी 15.9 अरब डॉलर के साथ सूची में तीसरे स्थान पर बने रहे. बयान में कहा गया है, ‘देश के 100 सर्वाधिक धनी लोगों की कुल संपत्ति 345 अरब डॉलर रही, जो 2014 में 346 अरब डॉलर थी.’
 
IANS

Tags

Advertisement