आज के दिन ट्रैफिक से बचने के लिए गुड़गांव कार फ्री डे मना रहा है.
गुडगांव. आज के दिन ट्रैफिक से बचने के लिए गुड़गांव कार फ्री डे मना रहा है. लोगों से अपील की गई है की आज सुबह 7 बजे से शाम के 7 बजे तक अपनी गाड़ियों को सड़कों पर न चलाएं.
गुड़गांव में बढ़ते ट्रैफिक और प्रदूषण को देखते हुए स्थानीय ट्रैफिक पुलिस ने इसकी शुरुआत की है. अब हर मंगलवार को गुड़गांव ट्रैफिक की समस्यायों को कम करने के लिए ‘ कार फ्री डे’ मनाएगा.
आम जनता को परेशानी ना हो इसके लिए वहां की प्रशासन और नगर निगम ने विशेष तैयारी की है. इस दिन लगभग 200 फीडर बसों का इंतजाम किया गया है. ये मुहिम पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए चालू की गई है. दुनिया भर में 22 को सितंबर को ‘वर्ल्ड कार फ्री डे’ के रूप पर मनाया जाता है.