भोपाल. मध्य प्रदेश में जानलेवा वायरस स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वाइन फ्लू का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है, अब तक एन1एच1 वायरस कुल 11 लोगों की जान ले चुका है, जबकि 12 स्वाइन फ्लू पीड़ितों का इलाज जारी है.
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी एल. साहू ने पत्रकारों को बताया कि एक अगस्त से 17 सितंबर तक 180 संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए, जिसमें से 34 के नमूने पॉजिटिव पाए गए. इनमें से 11 की मौत हो गई. मरने वालों में 10 मध्य प्रदेश और एक पुणे का निवासी था.
इसके साथ ही साहू ने ये भी बताया कि जिन मरीजों के एन1एच1 पीड़ित होने के पुष्टि हुई थी, उनमें से 11 मरीज स्वस्थ्य होकर घरों को लौट गए है. वहीं 11 का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में और एक का पुणे में इलाज जारी है. इस समय भोपाल में सात, इंदौर दो और जबलपुर व ग्वालियर में एक-एक मरीज का इलाज चल रहा है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वाइन फ्लू और डेंगू के लिए स्वास्थ्य विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग को विशेष तौर पर सजग व सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही एक अपील भी जारी करते हुए आमजन से आग्रह किया है कि वे खांसी, जुकाम व बुखार आने पर तुरंत अस्पताल पहुंचकर जांच कराएं.
बता दे इससे पहले भी स्वाइन फ्लू के कहर से गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, अहमदाबाद ,राजधानी दिल्ली, में लगभग 703 मौत हो चुकी थीं और करीब 11,000 लोग इससे प्रभावित हुए थे.
IANS