Advertisement

अब ट्रेन में भी खाइए KFC का फ्राइड चिकन

अपने फ्राइड चिकन के लिए मशहूर KFC के दीवानों के लिए IRCTC एक नया तोहफा लेकर आई है

Advertisement
  • September 18, 2015 4:13 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
 
नई दिल्ली. अपने फ्राइड चिकन के लिए मशहूर KFC के दीवानों के लिए IRCTC एक नया तोहफा लेकर आई है. अब आप अपने ट्रेन के सफर के दौरान KFC के प्रोडक्ट्स का लुत्फ़ उठा सकते हैं. केएफसी और आईआरसीटीसी ने पार्टनरशिप की है जिसके बाद KFC भारतीय रेल में भी डिलीवरी करना शुरू कर दिया है. 
 
20 जुलाई 2016 से रेलवे में यात्रा करने वाले लोग आईआरसीटीसी से टिकट बुक कराते समय केएफसी के खाने का आर्डर दे सकते हैं, ई-कैटरिंग सेवा के तहत केएफसी ने यह बयान दिया है. फिलहाल, यह सुविधा नई दिल्ली स्टेशन से गुजरने वाली कुछ 12 ट्रेनों में ही उपलब्ध की गई है. यह सेवा अगले 10 दिन में हैदराबाद, विशाखापटनम और बैंगलुरु में भी शुरू की जाएगी.
 
बयान के मुताबिक, यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर या 18001034139 टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर आर्डर दे सकते हैं. इस दौरान केएफसी द्वारा यात्री के मोबाइल पर पासवर्ड भेजा जाएगा, जिसमें डिलीवरी के समय की जानकारी होगी. यह सेवा बहुत कम ट्रेनों में दी गई है, जिनमें पैंट्री कार की सुविधा नहीं है. बाद में यह व्यवस्था राजधानी और दुरुंतो जैसी ट्रेनों में भी दी जाएगी.

Tags

Advertisement