नई दिल्ली. देश के दो बड़े फैशन आयोजनों- अमेजन इंडिया फैशन वीक (एआईएफडब्लू) और लक्मे फैशन वीक (एलएफडब्लू) ने इस साल फैशन परस्त लोगों में कौतूहल बनाए रखा. एआईएफडब्लू का आयोजन जहां नई दिल्ली में किया गया तो वहीं मुंबई में एलएफडब्लू ने अपनी 15वीं वर्षगांठ मनाई. लेकिन क्या ये फैशन वीक अपने समकक्ष विदेशी […]
नई दिल्ली. देश के दो बड़े फैशन आयोजनों- अमेजन इंडिया फैशन वीक (एआईएफडब्लू) और लक्मे फैशन वीक (एलएफडब्लू) ने इस साल फैशन परस्त लोगों में कौतूहल बनाए रखा. एआईएफडब्लू का आयोजन जहां नई दिल्ली में किया गया तो वहीं मुंबई में एलएफडब्लू ने अपनी 15वीं वर्षगांठ मनाई. लेकिन क्या ये फैशन वीक अपने समकक्ष विदेशी फैशन आयोजनों की तरह ग्राहकों का आकर्षण खोते जा रहे हैं? देश की पहली मिस इंडिया और अब फैशन सलाहकार बन चुकी मेहर कास्टेलिनो के मुताबिक देश में फैशन वीक कारगर है.
उनका मानना है कि समय बढ़ने के साथ-साथ ये अपना आकर्षण खो सकते हैं. जैसा कि विश्व भर के फैशन कार्यक्रमों के साथ हो रहा है. समय के साथ-साथ ग्राहकों की रूचि भी इसमें कम हो सकती है.’ पूरे विश्व में फैशन वीक अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं. बर्लिन के सबसे बड़े फैशन आयोजन ‘ब्रेड एंड बटर’ ने अपनी चमक खो दी है. इसी तरह डसलडॉर्फ के फैशन आयोजन ‘इगीडो’ का दौर भी खत्म हो गया है.’