Advertisement

देखिए, मंगलयान की भेजीं मंगल की शानदार 3डी तस्वीरें

बेंगलुरु. भारत के मंगल ग्रह मिशन के तहत भेजे गए उपग्रह मंगलयान ने मंगल की कई शानदार 3 डी तस्वीरें भेजी हैं. ये तस्वीरें लाल ग्रह की घाटी वेलेस मारीनेरिस की हैं. इसे सौर मंडल का सबसे वृहद घाटी प्रणाली कहा जाता है.   तस्वीरें मंगलयान के मंगल रंगीन कैमरे (एमसीसी) से ली गई हैं. […]

Advertisement
  • August 17, 2015 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बेंगलुरु. भारत के मंगल ग्रह मिशन के तहत भेजे गए उपग्रह मंगलयान ने मंगल की कई शानदार 3 डी तस्वीरें भेजी हैं. ये तस्वीरें लाल ग्रह की घाटी वेलेस मारीनेरिस की हैं. इसे सौर मंडल का सबसे वृहद घाटी प्रणाली कहा जाता है.
 
तस्वीरें मंगलयान के मंगल रंगीन कैमरे (एमसीसी) से ली गई हैं. ये वेलेस मारीनेरिस से संबद्ध सुनहरी घाटी के इलाके की हैं. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बताया है कि तस्वीरें 19 जुलाई 2015 को ली गईं. वर्तमान में मंगलयान सहित पांच अंतरिक्ष यान मंगल ग्रह की कक्षा में परिक्रमा कर रहा है.

 
IANS

Tags

Advertisement