Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • छठ पूजा 2017: दिल्ली में छठ की छटा, भगवान सूर्य को अर्घ्य देने घाट पर पहुंचे श्रद्धालु

छठ पूजा 2017: दिल्ली में छठ की छटा, भगवान सूर्य को अर्घ्य देने घाट पर पहुंचे श्रद्धालु

छठ पूजा का आज चौथा दिन है. इस दिन छठी मैया और सुर्य भगवान को सुबह का अर्घ्य दिया जाता है. इस दिन व्रती अपना 36 घंटे का निर्जला व्रत खोलता है. सभी देशवासी सुबह सुबह घाट पर पहुंच चुके हैं.

Advertisement
  • October 27, 2017 12:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. छठ पूजा का आज चौथा दिन है. इस दिन छठी मैया और सुर्य भगवान को सुबह का अर्घ्य दिया जाता है. इस दिन व्रती अपना 36 घंटे का निर्जला व्रत खोलता है. सभी देशवासी सुबह सुबह घाट पर पहुंच चुके हैं. ये अर्घ्य सूर्य उदय होने के बाद दिया जाता है. सुबह सुबह व्रती और उसका परिवार डाला लेकर घाट पर जाता है. और पूरी विधि विधान पूर्वक पूजा करता है. 24 अक्टूबर नहाय खाय से छठ का व्रत शुरू हुआ था. ये व्रत चार चरणों में होता है. 25 अक्टूबर को खरना और 26 अक्टबूर को छठ का पहला अर्घ्य होता है. इन तीन चरणों के बाद व्रती आज सूर्य उदय के बाद सूर्य को सुबह का अर्घ्य देकर अपना व्रत खोलेंगे. इसी के साथ व्रती का व्रत संपन्न हो जाएगा.
 
छठ पर्व को मन्नतों का त्योहार भी कहा जाता है. इस दिन व्रती अपनी मन्नत के अनुसार जल में खड़ा होकर अराधना करता है. इस दिन व्रत घर की सुख-शांति और बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए कामना करते हैं. छठ व्रत को करने की परंपरा बेहद पुरानी है. कहा जाता है ये व्रत त्रेता युग से किया जा रहा है. इस व्रत को मां सीता ने भी किया था. माता सीता ने ये व्रत 14 साल के वनवास से लौटते वक्त किया था. और तभी से इस व्रत का करने का परंपरा चली आ रही है. इस व्रत को आज भी पूरी श्रद्धा और भक्ति से किया जाता है. आइए आपकों राजधानी में चल रही छठ पूजा की तस्वीरें दिखाते हैं. 
 
1.छठ पूजा के चौथे दिन का दृश्य
 
 
2. छठ पूजा के चौथे दिन तालाब में सूर्य उदय होने का इंतजार करते लोग
 
 
3.छठ पूजा का सूप में प्रसाद
 
4. छठ पूजा पर भोर यानि ऊषा का अर्घ्य देने की तैयारी करते श्रद्धालु
 
 
5. सुबह का अर्घ्य देेने के लिए घाट पर पहुंचे व्रती
 
 
6. छठ पूजा के दौरान दीप जलाती महिला
 
 
7.छठ पूजा पर भोर का अर्घ्य देने के लिए तालाब किनारें डाला लेकर पहुंचे लोग
 
 
8. छठ पूजा का सुंदर दृश्य तस्वीरों में
 
9.छठ पूजा पर भोर का अर्घ्य देते वक्त मनोकामना मांगते लोग
 
 
10. छठ पूजा पर भोर का अर्घ्य देने की तैयार करते लोग
 
 
 
 

Tags

Advertisement