राजगीर. बिहार के नालंदा जिले के राजगीर की तलहटी में कुछ वर्षो पूर्व तक नक्सलियों के कदमताल गूंजते थे, लेकिन आज इस इलाके में ककहरा याद कर रहे बच्चों की आवाजें गूंजती हैं. यह केरल से आई सिस्टर रोज के प्रयासों का परिणाम है. सिस्टर रोज राजगीर के जंगल में रह कर दलितों, महादलितों और विकलांग बच्चियों की किस्मत संवार रही हैं. राजगीर मुख्य मार्ग से करीब तीन किलोमीटर दूर घने जंगल में पहाड़ की तलहटी में साल 2001 में सिस्टर रोज ने ‘चेतनालय’ नामक संस्था की नींव रखी थी. तब यह जंगल नक्सलियों का पनाहगाह था, पर आज यहां 150 बच्चियां शिक्षा ग्रहण कर रही हैं. रोज इस क्षेत्र में केरल से एक पर्यटक बन कर आई थीं. लेकिन यहां की वादियां उन्हें इतनी पसंद आईं कि वह यहीं की होकर रह गईं.
उन्होंने लड़कियों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया और इसकी शुरुआत हसनपुर गांव से की, जहां पांच बच्चियों को उन्होंने अपने साथ रखा था. आज उनके पास 150 से भी अधिक बच्चियां शिक्षा ग्रहण कर रही हैं, जिनमें 105 बच्चियां मुसहर समाज की हैं. इन बच्चियों में 26 विकलांग भी हैं. रोज ने बताया, ‘इन बच्चियों की रहने-खाने से लेकर पढ़ाई, किताब, कॉपी और कपड़े जैसी सारी आवश्यक जरूरतें पूरी की जाती हैं. विकलांग बच्चियों के लिए इलाज से लेकर कृत्रिम अंग और उपकरण तक की व्यवस्था की जाती है. रोज कहती हैं कि यहां पढ़ाई करने वाली 57 बच्चियां मैट्रिक पास कर चुकी हैं. यहां की पढ़ाई पूरी करने के बाद 24 विकलांग बच्चियों ने आगे की पढ़ाई जारी रखने की इच्छा व्यक्त की थी, जिनका खर्च भी सिस्टर रोज उठा रही हैं. सिस्टर रोज ने बताया कि उन्हें सरकारी सहायता तो नहीं मिलती पर लोगों से सहयोग जरूर मिलता है.
बच्चियों को स्वरोजगार दिलाना प्राथमिकता
रोज जब वर्ष 2000 में इस क्षेत्र में आई थीं तो बिना सड़क के उन्होंने विकलांग और वंचित बच्चियों की परेशानी को महसूस किया और तभी से उन्होंने इन बच्चियों के लिए कुछ करने की ठानी थी. वह बताती हैं कि उनकी इच्छा कम से कम 500 बच्चियों को पढ़ाकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने की है. इसके लिए वह बच्चियों को स्वरोजगार से संबंधित प्रशिक्षण भी दिलवा रही हैं. प्रिया मांझी नामक लड़की ने यहीं से शिक्षा अर्जित की है और आज वह रोज का बच्चियों की शिक्षा में सहयोग कर रही है. रोज ने कहा, ‘समाज कल्याण के लिए मैंने यह बीड़ा उठाया है. मेरी पहल से लड़कियां अपने जीवन में कामयाब बनें, यही मेरे जीवन का लक्ष्य है. इसके लिए मरते दम तक प्रयास करूंगी.’ स्थानीय लोग का कहना है कि रोज के प्रयाससे इस क्षेत्र की बच्चियों में पढ़ाई के प्रति ललक बढ़ी है.
IANS
अल्लू अर्जुन एक दिन पहले ही इस मामले में जेल जा चुके हैं. लेकिन यह…
'गीत नया गाता हूं', 'मौत से ठन गई' और 'कदम मिलाकर चलना होगा' अटल बिहारी…
Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: अटल जी की जयंती पर उनसे जुड़े हुए किस्सों…
बिहार के नालंदा जिले से एक दिनदहाड़े हुई चोरी की खबर सामने आई है, जिसने…
स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने नोटिस कर जानकारी दी कि दिल्ली…
जबकि आज हम सांता को एक बड़े पेट वाले व्यक्ति के रूप में देखते हैं,…