नई दिल्ली. आज देशभर में चार दिवसीय छठ पूजा का जश्न मनाया जा रहा है. छठ पूजा कार्तिक की षष्ठी को मनाया जाता है इसीलिए इस त्योहार का नाम छठ पूजा पड़ा. ये त्योहार दिवाली के छह दिन बाद आता है. इन चार दिनों में छठ मैया और सूर्य देव की अराधाना की जाती है. इस बार ये त्योहार 24 अक्टूबर से शुरू हो गया था. आज छठ पूजा का पहला अर्घ्य है. इसके अगले दिन भोर का अर्घ्य होगा. जिसके बाद ये त्योहार संपन्न होगा. वैसे तो छठ पर्व साल में दो बार मनाया जाता है. लेकिन कार्तिक छठ की ज्यादा धूम रहती है. बता दें एक छठ चैत्र माह में आती है.
छठ पर्व को मन्नतों का त्योहार भी कहा जाता है. इस त्योहार को पूरा करने से व्रती को पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है. इस व्रत को महिला व पुरूष दोनों करते हैं. छठ के मौके पर कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं. और लोकगीत का चलन है. ये सब पूरे पारंपरिक तरीके से किया जाता है. छठ पर सबसे ज्यादा धूम सांझ के अर्घ्य पर होती है. इस दिन छठ का औपचारिक छुट्टी होती है. लोग सज-धज कर तालाब या नदी के किनारे जा कर पूजा करते हैं. आज छठ पूजा का सांज का अर्घ्य है. इस शुभ मौके पर आप अपने दोस्तों को मैसेजस भेज कर शुभकामनाएं दे सकते हैं. इसके लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी फोटोज जिन्हें आप फेसबुक, व्हट्सअप, मैसेजेस और एसएमएस पर भेजने के लिए.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…