Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Diwali Wishes 2017: फेसबुक, व्हॉट्सऐप पर इन मैसेजेस के जरिए दें शुभकामनाएं

Happy Diwali Wishes 2017: फेसबुक, व्हॉट्सऐप पर इन मैसेजेस के जरिए दें शुभकामनाएं

इस साल दिवाली 19 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इस दिन घर में गणेश-लक्ष्मी जी की पूजा होती है.

Advertisement
  • October 18, 2017 5:01 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. धनतेरस के दिन से ही दिवाली के त्योहार की विधिवत शुरुआत हो जाती है. दिवाली विश करने की इच्छा सबकी होती है, मगर काम-धाम घर में इतने अधिक होते हैं कि लोग अपने करीबियों, रिश्तेदारों या फिर दोस्तों के घर जाकर उन्हें बधाई नहीं दे पाते हैं. इसलिए अगर आप भी अपने कामों में व्यस्त हैं और अपने करीबियों तक शुभ संदेश भेजना चाहते हैं तो इस दिवाली पर आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि जमाना डिजिटल का है. इसलिए दिन अगर आप अपने करीबियों को दिवाली के त्योहार की शुभकामनाएं देने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए ऐसे मैसेजेस लेकर आएं हैं जिन्हें कोई भी जरूर पसंद करेगा. इन मैसेजस को आप व्हाट्सऐप और फेसबुक पर भेज सकते हैं. ये ऐसी बेस्ट फोटोज हैं जिन पर लिखे बधाई के संदेश को हर कोई लाइक करेगा. 
 
बता दें कि इस साल दिवाली 19 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इस दिन घर में गणेश-लक्ष्मी जी की पूजा होती है. इनके आगमन से घर  के सारे दुख-तकलीफ दूर हो जाते हैं और सुख समृद्धि में बढ़ोतरी होती है. इस दिन को लोग एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर मनाते हैं और दीये जलाते हैं. 
 
 
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से, विद्या मिले सरस्वती से, धन मिले लक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से,प्यार मिले सब से, यही दुआ है इस दिल से. हैप्पी दिवाली. 
 
पूजा से भरी थाली है,
चारों ओर खुशहाली है,
आओ मिलके मनाए ये दिन,
आज शुभ दिवाली है.
आपको और आपके परिवार को
ढेरों शुभकामनाएं.
 
 
देवी महालक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से
आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सब को
दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
 
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना
शुभ दीपवाली
 
 
दीपक के उजियारे से सब अंधेरे दूर हो जाएं
दुआ तुम जो करो वो सारी मंजूर हो जाएं
ये दिवाली तुम्हारे जीवन में लाएं इतनी खुशियां
महकती रहे तुम्हारी और तुम्हारे अपनों की दुनिया
 
दियो की रोशनी, मिठाई की मिठास
आपकी ये दिवाली हो सबसे झक्कास
 

Tags

Advertisement