October 18, 2017 5:01 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. धनतेरस के दिन से ही दिवाली के त्योहार की विधिवत शुरुआत हो जाती है. दिवाली विश करने की इच्छा सबकी होती है, मगर काम-धाम घर में इतने अधिक होते हैं कि लोग अपने करीबियों, रिश्तेदारों या फिर दोस्तों के घर जाकर उन्हें बधाई नहीं दे पाते हैं. इसलिए अगर आप भी अपने कामों में व्यस्त हैं और अपने करीबियों तक शुभ संदेश भेजना चाहते हैं तो इस दिवाली पर आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि जमाना डिजिटल का है. इसलिए दिन अगर आप अपने करीबियों को दिवाली के त्योहार की शुभकामनाएं देने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए ऐसे मैसेजेस लेकर आएं हैं जिन्हें कोई भी जरूर पसंद करेगा. इन मैसेजस को आप व्हाट्सऐप और फेसबुक पर भेज सकते हैं. ये ऐसी बेस्ट फोटोज हैं जिन पर लिखे बधाई के संदेश को हर कोई लाइक करेगा.
बता दें कि इस साल दिवाली 19 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इस दिन घर में गणेश-लक्ष्मी जी की पूजा होती है. इनके आगमन से घर के सारे दुख-तकलीफ दूर हो जाते हैं और सुख समृद्धि में बढ़ोतरी होती है. इस दिन को लोग एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर मनाते हैं और दीये जलाते हैं.