नई दिल्ली. दिवाली की तैयारियां जोरों पर हैं. दिवाली को लेकर लोगों में उत्सुकता अन्य त्योहार से अलग होती है. इस बार दिवाली 19 अक्टूबर को है. देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक दिवाली का त्योहार भी मनाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है. दिवाली का त्योहार आने को है कि इसीलिए बाजारों में इसकी धूम दिखने लग गई है. दिवाली पर उपहार यानि गिफ्टस देने की परंपरा भी है. जिसे लेकर अक्सर लोग सोच में पड़ जाते हैं कि इस दिवाली आप ऑफिस में या दोस्तों को गिफ्ट्स में क्या दें. तो इस मौके पर आज हम अपनी इस खबर के माध्यम से बता रहे हैं कि दिवाली के साथ त्योहारों के सीजन पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या एंप्लॉय को क्या क्या गिफ्ट्स दे सकते हैं.
1. कॉफी मेकर
दिवाली या अन्य फेस्टिवल सीजन में आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और एंप्लॉय को कॉफी मेकर गिफ्ट में दे सकते हैं. ये गिफ्ट आपके रिश्तेदारों को खूब पसंद आएगा. अगर आपको ज्यादा लोगों को गिफ्ट देना है तो कॉफी मेकर से बेस्ट कोई गिफ्ट हो ही नहीं सकता.
2. हैयर ड्रायर
हैयर ड्रायर लड़के या लड़कियों दोनों के उपयोग में आना वाला गिफ्ट है. ऐसे गिफ्ट्स आज कल के युवा पीड़ी खूब पसंद करते हैं. ये गिफ्ट देने में खूब कूल भी लगेगा. और बजट में भी रहेगा.
3. हैड- फोन्स
आज कल की पीड़ी को इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स के खूब शौकिन होते हैं. ऐसे में अगर आप अपने दोस्तो को हैडफोन्स गिफ्ट करते है तो आपके दोस्तों को ये गिफ्ट खूब पसंद आएगा. हैड फोन्स में आपकों कई तरह के हैड फोन्स मिल जाएंगे. जिसे आप चाहे अपने बजट के हिसाब से खरीद कर गिफ्ट कर दें.
4. कॉस्मेटिक किट
अगर महिलाओं के अनुसार आपकों गिफ्ट खरीदना है तो आपके लिए बेस्ट है कि उन्हे किसी कंपनी की कॉस्मेटिक किट गिफ्ट कर दें. महिलाएं इस गिफ्ट को देखकर फूली नहीं समाएंगी. ऐसी कॉस्मेटिक किट्स में मेकअप से जुड़े सारे प्रोडक्ट्स होते हैं. ये एक यूजफुल गिफ्ट रहेगा.
5. लैपटॉप बैग या ट्रैवलर बैग
अगर हम किसी को यूजफूल गिफ्टस दे तो उससे बेहतर तो कुछ हो ही नहीं सकता है. बैग किसी की भी जरूरतमंद सामान में से एक है. इस तरह के गिफ्ट्स का घर में कोई भी उपयोग कर सकता है. साथ ही गिफ्ट पाने वाला शख्स खुश हो सकता है.