Diwali Home Decor Idea 2017: इस दिवाली घर को खूबसूरत सजाने के लिए अपनाएं ये 5 Idea’s

नई दिल्ली. कार्तिक महीने के शुरू होते ही कई त्योहारों की झड़ी लग जाती है. इसी माह में देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक दिवाली का त्योहार भी मनाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है. दिवाली का त्योहार आने को है कि बाजारों में इसकी धूम अभी से दिखने लग गई है. बाजारों में इस समय सबसे ज्यादा दिवाली की सजावटों के सामान बिकते हैं. क्योंकि दिवाली पर हर घर को जगमग सजाया जाता है. तो लाजमी है कि हर व्यक्ति सजावट के तरह तरह के चीजों से घर को सजाते हैं. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप सस्ते और अच्छे में घर को खूब स्टाइलिश और डिजाइनर चीजों से सजा सकते हैं.
1. मोमबत्ती
आमतौर पर साधारण तरह से तो आप मोमबत्ती दिवाली पर लगाते ही हैं. लेकिन थोड़ी सी रचनात्मकता से आप कुछ न्यू और सबसे अलग अपने घर को डकोरेट कर सकते हैं. इसके लिए आप एक कांच के कटोरे में पानी भर लें. इस कटोरे में रोज या अन्य तरह के फूल डालें. इस कटोरे में छोटे कटोरी स्टाइल की मोमबत्ती को रख दें. इन मोमबत्ती को फ्लोटिंग मोमबत्ती कहते हैं. ये मोमबत्ती पानी के बीचों बीच तरेगी और देखने में महंगे डेकोरेट पीस की तरह लगेगी.
2. पेपर कप लैंप
इस तरह के लैंप को आप घर में ही बना सकते हैं. इसके लिए आप कोई भी साधारण सी पुरानी लाइट या लड़ी को लेकर सिंपल से डिस्पोस्ल कप लेकर हर एक बल्ब पर लगा दें. चाहें तो इन कपों को क्लर भी कर सकते हैं. फिर इन लैंप को ड्राइंग रूम में लगाएं. फिर दिखना कि जो भी गेस्ट आएगा वो आपकी क्रिएटिविटी की तारीफ किए बगैर नहीं जा पाएगा.
3. रंगोली
दिवाली के मौके पर गुलाब और गेंदे के फूल से भी रंगोली बनाई जा सकती है. इन फूलों की रंगोली को बनाना ज्यादा कठिन काम नहीं है. फ्लवार रंगोली को ज्यादा सजावट की भी जरूरत नहीं पड़ती. आप इसे अलग-अलग तरह के फूलों का इस्तेमाल कर भी फ्लावर रंगोली बना सकते हैं.
4. सजावटी दीप
दिवाली पर बाजार के सिंपल दीप खरीद कर घर में ही सुंदर बना सकते हैं. इनके लिए आप फैबरिक पैंट से कलर कर सकते हैं. चाहें तो थोड़े बड़े साइज के दिए लेकर क्लरफुल शीट्स या पेपर से भी डिजाइन कर सकते हैं. साथ ही इन शीट्स की तरह तरह की कटिंग लगाकर भी सजा सकते हैं.
5. लाइट्स को सजाएं
जी हां, आप सोच रहे होंगे कि लाइट्स को पहले सी ही इतनी खूबसूरत लगती हैं. लेकिन आप इन सिंपल लाइट्स पर रंगीन कागजों की सुंदर शेप में कटिंग्स कर के पूरी लड़ी पर लगाएं. ऐसा करने से आपकी लाइट्स महंगी और आकर्षक लगेंगी.
admin

Recent Posts

साल के पहले दिन बढ़ा दिल्ली का AQI, क्या प्रदूषण से मिल पाएंगी राहत?

दिल्ली में नए साल के पहले दिन शुरुआत बढ़ते वायु प्रदूषण के साथ हुई। अलीपुर…

19 minutes ago

नए साल पर मिला जनता को बड़ा तोहफ़ा, इतने रुपए सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

नए साल के पहले दिन देशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें…

56 minutes ago

आपके अंदर हिम्मत है तो… पुजारियों के वेतन मामले में AAP ने बीजेपी पर किया पलटवार!

आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान…

3 hours ago

सिर्फ चुनावी छलावा! पुजारियों को वेतन देने के ऐलान पर AAP को बांसुरी स्वराज ने गजब घेरा

बांसुरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने अभी तक इमामों और मौलवियों…

6 hours ago

बांग्लादेश में राष्ट्रपति और सेना प्रमुख को जबरन हटाया जाएगा! iTV सर्वे में लोग बोले- अब कट्टरपंथी ही सब कुछ

चर्चा है कि बांग्लादेशी कट्टरपंथी अब देश के राष्ट्रपति और सेना प्रमुख को जबरन हटा…

7 hours ago