October 8, 2017 4:23 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : आज देश भर में सुहागन महिलाएं करवा चौथ का व्रत कर रही हैं. महिलाएं आज सुबह से ही सज धजकर पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रख रही है, उनके लिए पूजा कर रही है. हिंदू शास्त्रों के अनुसार करवा चौथ का व्रत सुहागन महिलाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण व्रत माना गया है. करवा चौथ का यह व्रत कार्तिक मास की कृष्ण चतुर्थी को मनाया जाता है. करवा चौथ के दिन महिलाएं दिन भर व्रत रखकर रात में चांद दिखते ही अर्घ्य देकर अपना व्रत खोलती हैं. महिलाएं व्रत रखकर करवा चौथ से सम्बंधित कथा सुनती और सुनाती भी हैं तथा रात में चंद्रोदय होने पर उसकी पूजा-अर्चना कर पति के हाथों से पानी का घूंट पीकर अपना उपवास पूरा करती हैं.
जब पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रख रही है तो पतियों का भी फर्ज बनता है कि वो भी इस दिन पत्नियों को खुश करने में कोई कोर कसर ना छोड़े. हालांकि इस दिन पति इस बात की भी फिक्र करते हैं कि कैसे पत्नी को ज्यादा से ज्यादा खुश रखा जा सके. हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही आसान टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपनी पत्नी की खुशियों को कई गुना बढ़ा सकते हैं.
अगर आपकी पत्नी से खट-पट चल रही है तो करवा चौथ के दिन पत्नी के साथ प्यार से पेश आएं. इससे आपकी पत्नी को अच्छा लगेगा और वो खुश होगी. इसके अलावा कोशिश करें कि करवा चौथ पर पत्नी को नाराज ना करें.
घरेलू काम में हाथ बटाएं-
करवा चौथ के दिन व्रत के दौरान पत्नी का घरेलू कामों में हाथ बटाकर उसका दिल जीत सकते हैं.
साथ में वक्त बिताएं-
करवा चौथ वाले दिन ऑफिस से छुट्टी ले लें, लेकिन इस करवा चौथ को रविवार है इसके अपना पूरा वक्त पत्नी के साथ बिताएं. करवा चौथ वाले दिन का ज्यादा से ज्यादा टाइम अपनी पत्नी के साथ बिताएंगे तो इससे आपकी पत्नी खुश हो जाएगीं.
दे सकते हैं तोहफा–
करवा चौथ के व्रत के बाद अगर आप अपनी पत्नी को उनकी पसंद की कोई चीज़ गिफ्ट करेंगे तो उन्हें अच्छा लगेगा. जरूरी नहीं कि आप जो गिफ्ट करें वो बड़ा तोहफा ही हो आप अपनी बीवी की पसंद की कोई छोटी सी चीज़ भी उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं जिससे उन्हें खुशी मिले. व्रत के बाद अगर आप अपनी पत्नी को उनकी कोई पसंदीदा चीज़ गिफ्ट करते हैं तो यकीनन उन्हें अच्छा लगेगा.
डिनर पर बाहर जा सकते हैं-
करवा चौथ वाले दिन, पूरा दिन पत्नी भूखी रहती है इसलिए व्रत खोलने के बाद उन्हें डिनर पर ले जाएं और उन्हें स्पेशल फील करवाएं. डिनर पर आप अपनी पत्नी की पसंद का खाना ऑर्डर करें इससे उन्हें अच्छा लगेगा.