करवा चौथ 2017: सर्वे में खुलासा 93% पति नहीं चाहते करवा चौथ पर पत्नी रखे व्रत
करवा चौथ 2017: सर्वे में खुलासा 93% पति नहीं चाहते करवा चौथ पर पत्नी रखे व्रत
रविवार को करवा चौथ का त्योहार बड़े ही धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा. करवा चौथ पर हुए एक शौध में ये बात सामने आई है कि ज्यादातर पुरुष इस बात के खिलाफ हैं कि उनकी पत्नियां उनके लिए करवा चौथ का व्रत रखें.
October 7, 2017 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : रविवार को करवा चौथ का त्योहार बड़े ही धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा. करवा चौथ पर हुए एक शौध में ये बात सामने आई है कि ज्यादातर पुरुष इस बात के खिलाफ हैं कि उनकी पत्नियां उनके लिए करवा चौथ का व्रत रखें. मैट्रिमोनियल साइट www.shaadi.com ने उपवास अनुष्ठान पर पुरुषों के परिप्रेक्ष्य को समझने के लिए एक सर्वेक्षण किया.
Shaadi.com #Fastforher एक वार्षिक कैंपेन है जिनसे करवा चौथ के समय में आयोजित किया जाता है. इस अभियान में पतियों से आग्रह किया कि वे अपनी पत्नियों के साथ अपने प्यार को अभिव्यक्त करें और शादी में समानता दिखाएं. पिछले तीन वर्षों में पांच लाख से ज्यादा लोगों ने वचन लिया है, ऐसा लगने लगा है कि युवा जोड़ों के बीच मानसिकता में बदलाव आया है.
जब पतियों से पूछा गया कि अगर उनकी पत्नियां उनके लिए व्रत रखती हैं तो क्या वह भी अपनी पत्नियों के लिए व्रत रख सकते हैं तो 61 फीसदी पतियों का जवाब हां में आया जबकि 39 फीसदी पतियों का जवाब था NO. इसी के साथ 93 फीसदी पतियों का कहना था कि वह नहीं चाहते कि उनकी पत्नियां उनके लिए व्रत रखें.
50 फीसदी पतियों का कहना है कि वह अपने ऑफिस की छुट्टी लेकर अपनी पत्नियों के साथ समय बिताना चाहते हैं, 23 फीसदी पतियों का कहना है कि वह अपनी पत्नियों के साथ ‘रोमांटिक कैंडललाइट डिनर’ और 8 फीसदी पतियों के साथ छुट्टियों पर जाना चाहते हैं. ऑनलाइन सर्वेक्षण में भारतीय पुरुषों से 6,537 प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं, इस शोध में भाग लेने वाले पतियों की उम्र 24 से 40 साल के बीच है.
करवा चौथ 2017: करवा चौथ मेहंदी का महत्व, करवा चौथ मेहंदी के 10 बेहतरीन डिजाइन और मेहंदी टिप्स
Shaadi.com के सीईओ गौव राशित ने एक बयान में कहा कि अब कपल्स पुराने रिवाजों को तोड़ अपने प्यार को दर्शाने के लिए और इस पर्व को अब अलग ढंग से मनाने लगे हैं.