करवा चौथ 2017: करवा चौथ मेहंदी का महत्व, करवा चौथ मेहंदी के 10 बेहतरीन डिजाइन और मेहंदी टिप्स

रविवार को करवा चौथ है. इस दिन सभी सुहागन औरतें हो या लड़कियां अपने पार्टनर के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस दिन लड़कियां हो या औरतें अपने पार्टनर और पति के लिए दुल्हन की तरह सजती-संवरती हैं. करवा चौथ से एक दिन पहले अपने हाथों पर मेहंदी जरूर लगाती है.

Advertisement
करवा चौथ 2017: करवा चौथ मेहंदी का महत्व, करवा चौथ मेहंदी के 10 बेहतरीन डिजाइन और मेहंदी टिप्स

Admin

  • October 7, 2017 9:30 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई  दिल्ली: रविवार को करवा चौथ है. इस दिन सभी सुहागन औरतें हो या लड़कियां अपने पार्टनर के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस दिन लड़कियां हो या औरतें अपने पार्टनर और पति के लिए दुल्हन की तरह सजती-संवरती हैं. करवा चौथ से एक दिन पहले अपने हाथों पर मेहंदी जरूर लगाती है. करवा चौथ से दो दिन पहले ही मेहदी लगवाने के लिए बाजारों में खासा भीड़ देखने को मिलती हैं लेकिन आपको पता है कि करवा चौथ के दिन मेहंदी लगवाने का क्या महत्व है.
 
इसके अलावा करवा चौथ पर आपके कैसी मेहंदी लगवानी चाहिए. 
दरअसल, करवा चौथ के दिन सुहागन के लिए साज-श्रृंगार के काफी मायने रखता है. जिसमें मेहंदी की अहम भूमिका होती है.
https://youtu.be/OEpdRRNMIfo
 
Karva Chauth Mehndi
 
हिंदू शास्त्रों के अनुसार मेहंदी के बिना सारे श्रृंगार अधूरे माने जाते हैं, इसलिए करवा चौथ के लिए महिलाएं सजने संवरने के अलावा मेहंदी भी लगाती हैं.
 
Karwa Chauth
 
इसके अलावा इस दिन कुंवारी लड़की हो या शादीशुदा औरतें अपने पार्टनर का नाम हथेली पर जरूर लिखवाएं ताकि आपका पार्टनर आपकी मुट्ठी में रहे, आपकी बात सुनें और दोनों में ज्यादा से ज्यादा प्यार बढ़े. 
 
Karwa Chauth 2017
 
कहा जाता है कि आपके हथेलियों पर मेहंदी का जितना गाढ़ा रंग चढ़ता है आपके पति और पार्टनर के साथ आपका प्यार उतना ही गहरा होता है.
 
Karwa Chauth 2017
 
इसलिए करवा चौथ से एक दिन पहले ही रात को मेहंदी लगा लें ताकि इसे सूखने के लिए जरूरी वक्त भी मिल जाए.
 
Karva Chauth Mehndi tips
 
मेहंदी लगाने के बाद अपने हाथों को पानी से बचाएं और मेहंदी छुड़ाने के बाद इन्हें काफी देर तक पानी से दूर रखें.
 
Rajasthani Mehndi design
 
इसके अलावा हो सके तो मेहंदी छुड़ाने के बाद हाथों में ढीले दस्ताने पहन लें ताकि आपके हथेलियां गर्म रहें और आपकी मेहंदी और भी ज्यादा निखर कर सामने आए. 
 
Karva Chauth Mehndi significance
 
इसके अलावा जहां तक हो सके बाजार की कोन वाली मेहंदी से बचें. क्योंकि इसमें केमिकल्स की भरमार होती है.
 
Karwa Chauth Mehndi design
 
इससे बचने के लिए करवा चौथ से एक दिन पहले सुबह घर में ही मेहंदी का पेस्ट बनाएं और उसे कोन में भर लें.
 

Tags

Advertisement