valmiki jayanti 2017 : फेसबुक, व्हॉट्सऐप पर इन मैसेजेस के जरिए दें शुभकामनाएं
valmiki jayanti 2017 : फेसबुक, व्हॉट्सऐप पर इन मैसेजेस के जरिए दें शुभकामनाएं
आज महर्षि वाल्मीकि जयंती है. सोशल मीडिया के मंच पर महर्षि वाल्मीकी के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही हैं. महर्षि वाल्मीकि के जन्मदिन पर अगर आप भी लोगों को प्रेरणा भरे संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए ऐसे मैसेजेस लेकर आए हैं, जिसे आपके दोस्त और रिलेटिवस खूब पसंद करेंगे. आज कल फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और लिंकडिन जैसे सोशल साइट्स के आने के बाद ऐसे मेसेजेस का प्रचलन बढ़ गया है.
October 5, 2017 4:06 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. आज महर्षि वाल्मीकि जयंती है. सोशल मीडिया के मंच पर महर्षि वाल्मीकी के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही हैं. महर्षि वाल्मीकि के जन्मदिन पर अगर आप भी लोगों को प्रेरणा भरे संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए ऐसे मैसेजेस लेकर आए हैं, जिसे आपके दोस्त और रिलेटिवस खूब पसंद करेंगे. आज कल फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और लिंकडिन जैसे सोशल साइट्स के आने के बाद ऐसे मेसेजेस का प्रचलन बढ़ गया है.
महर्षि वाल्मीकि को संस्कृत का ज्ञानी कहा जाता है. वाल्मीकि के जन्म को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं हैं. लेकिन कहा जाता है उनका जन्म दिवस आश्विन मास की शरद पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. संस्कृत के विद्वान महर्षि वाल्मीकि की खास पहचान महाकाव्य रामायण की रचना से है. रामायण को पहला महाकाव्य माना जाता है.
कहा जाता है कि नारद जी ने वाल्मिकी जी को सत्य के ज्ञान से परिचित करवाया और उन्हें राम-नाम को जपने का उपदेश भी दिया. लेकिन खास बात ये है कि वो वह ‘राम’ नाम का उच्चारण नहीं कर पाते थे. तब नारद जी ने उन्हें एक उपाय बताया कि वो मरा-मरा जपें. नारद जी के कहने पर महर्षि वाल्मिकी ने मरा रटते-रटते यही ‘राम’ हो गया. गौरतलब है कि इस बार महर्षि वाल्मिकी जयंती 2017, 5 अक्टूबर को देशभर में मनाई जाएगी. इस दिन शरद पूर्णिमा भी है.
ऐसे बनें थे एक डाकू से महर्षि वाल्मीकि
कहा जाता है कि वाल्मीकि जी पहले एक डाकू थे. जो नारद जी के ज्ञान के बाद वे महर्षि बन गए. महर्षि बनने के बाद वाल्मीकि जी ने संस्कृत भाषा में रामायण की रचना की. जो पूरे विश्व में विख्यात है. भगवान नारद ने महर्षि वाल्मीकि जी से कहा कि हम जो पाप करते है उसका फल इस दुनिया में ही भोगना होता है.
इसीलिए तुम जितने पाप इस जन्म में करोगे, वो सब तुम्हें इसी जन्म में भोगने पड़ेंगे. इस प्रकार नारद जी के कहने पर वाल्मीकि को दिव्य ज्ञान की प्राप्ति हुई. वाल्मीकि जी को ज्ञान की प्राप्ति के बाद वो रत्नाकर वन में कई सालों तक तप करने के लिए चले गएं. कहा जाता है कि तपस्या के दौरान उनके शरीर पर चीटिंयों ने अपना घर बना लिया. इतनी तकलीफ में भी वाल्मिकी जी ने अपनी तपस्या भंग नहीं की.