नई दिल्ली. करवा चौथ का व्रत इस बार 8 अक्टूबर को मनाया जाएगा. करवा चौथ के उत्सव की धूम बाजारों में भी मची हुई है. इस करवा चौथ अगर आप सोच रहे हैं कि अपने प्रिय को कुछ खास फील करवाने के लिए कुछ लिखकर भी दे सकते हैं. अगर आप अपनी भावनाएं लफ्जों में बयां नहीं कर पा रहे हैं तो आप अपनी भावनाओं को शब्दों में पिरो कर भी अपने पिया से शेयर कर सकते हैं. ऐसे में हम आपकी प्रोब्लम सोल्व करने के लिए लेकर आएं है ऐसे मैसेजेस जिसे साथ आप अपनी भावनाएं आसानी से व्यक्त कर सकते हैं.
1.जब तक ना देखे चेहरा आपका,
ना सफल हो ये त्येहार हमारा,
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा,
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा…
हैप्पी करवा चौथ !
2 सुख दुःख मे हम तुम हर पल साथ निभाएंगे, एक जनम नहीं सातो जनम पति-पत्नी बन आएंगे.
3. चाँद की चमक के साथ,
साँसो की महक के साथ,
श्रद्धा की रात लिए, विश्वास की सौगात लिए,
पती की मंगल कामना लिए आई है यह खास रात…
करवा चौथ की शुभकामनाये !
4.किसी ने खूब कहा है : ऐ चाँद तू किस मजहब का है !! ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा!!
Happy Karva Chauth !
5.आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,युहीं एक होकर, आप ये जिंदगी बिताये,कि आप दोनों की खुशियाँ, एक पल के लिए भी न छूटे!
6.किसी ने खूब कहा है : ऐ चाँद तू किस मजहब का है !! ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा!!
7.चाँद की पूजा करके करती हूँ मैं तेरी सलामती की दुआ, तुझे लग जाये मेरी भी उमर गम रहे हर पल जुदा
8.खुद सारे दिन भूखी रहकर अपने पति के लिए अच्छे स्वास्थ्य तथा लम्बी उम्र की कामना करने वाली भारतीय नारी को दिल से नमन
9.अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये , माथे पर अपने सिन्दूर लगाए , निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में , रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करें.
10.सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है..
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है..!!