Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Karwa Chauth 2017 : ये ट्रेंडिंग और स्टाइलिश ड्रेसेस पहन अपनी खूबसूरती में लगाएं चार चांद

Karwa Chauth 2017 : ये ट्रेंडिंग और स्टाइलिश ड्रेसेस पहन अपनी खूबसूरती में लगाएं चार चांद

महिलाओं के लिए करवा चौथ का त्योहार बेहद खास होता है. इस व्रत को महिलाएं बहुत श्रद्धा और प्यार से अपने पति के लिए करती हैं. इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं. लेकिन आज कल के ट्रेंड को देखें तो अब इस त्योहार के कई मायने बदल गए हैं.

Advertisement
  • October 4, 2017 6:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. महिलाओं के लिए करवा चौथ का त्योहार बेहद खास होता है. इस व्रत को महिलाएं बहुत श्रद्धा और प्यार से अपने पति के लिए करती हैं. इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं. लेकिन आज कल के ट्रेंड को देखें तो अब इस त्योहार के कई मायने बदल गए हैं. अब 16 श्रृंगार को ट्रेंड के अनुसार फोलो किया जाता है. वैसे ट्रेंड के अनुसार अपने तौर तरीकें को बदलने में कोई हर्ज भी नहीं है. इसीलिए आज हम आपकों बताने जा रहे हैं कि इस करवा चौथ आप किस तरह की फेशनेबल और स्टाइलिश ड्रेस पहन कर सभी के आकर्षक बन सकती हैं.
 
गाउन
 
इस करवा चौथ आप गाउन का चयन भी कर सकते हैं. ऐसा करने से आप सबसे अलग और फैशनेबल दिखेंगी. यकीनन आप अपने पिया के मन को भी खूब भाएंगी. आजकल कई तरह के गाउन मार्किट में मौजूद हैं. आप चाहे तो प्रिंटिटिड या वर्क वाला गाउन भी खरीद सकती हैं.
 
डिजाइनर साड़ी
 
आज कल डिजाइनर साड़ी का खूब चलन है. अगर आप कोई डिजाइनर साड़ी खरीदते हैं तो आप बाद में भी इसे किसी फंक्शन में पहन सकती है. सबसे खास बात ये है कि ऐसी साड़ी पहनने से आप रॉयल लुक में नजर आंएगी.
 
रेड वन पीस
 
अगर आप हर करवा चौथ साड़ी पहन कर बोर हो गयी है तो इस करवा चौथ रेड कलर का वन पीस भी ट्राई कर सकती हैं. रेड कलर का वन पीस बेहद स्टाइलिश लगेगा. सही कहे तो रेड वन पीस को पहनने के बाद आपके पिया को भी आप खूब भाएंगी.
 
ट्रेडिशनल लहंगा
 
आज कल पारंपरिक ड्रेसेस का बहुत चलन है. अगर इस करवा चौथ आप एक दम ड्रिफ्रेंट दिखना चाहती हैं तो आप हेवी लंहगे के बजाय ट्रेडिशनल लंहगा वियर कर सकती हैं. अगर आप चाहें तो किसी ट्रेशनल फब्ररिक को लेकर स्टिच भी करवा सकती हैं.
 

Tags

Advertisement