Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • करवा चौथ 2017 : पत्नियों को खुश करना है तो अपनाएं ये रोमांटिक टिप्स

करवा चौथ 2017 : पत्नियों को खुश करना है तो अपनाएं ये रोमांटिक टिप्स

करवा चौथ एक ऐसा त्योहार है जो महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन बाजारों की रौनक भी कमाल की होती है. करवा चौथ के लिए महिलाएं एक दिन पहले से ही तैयारियां करने लगती हैं. इसी के साथ महिलाएं अपने पतियों से भी उम्मीद करती हैं कि वो उनके लिए कुछ करें. और आज कल ट्रेंड चल गया कि पुरूष भी अपनी पत्नी के लिए व्रत करते हैं और भी कई सरप्राइस प्लान करते हैं. लेकिन अगर आप अपनी पत्नी को ज्यादा खुश देखना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे टिप्स जिसे देखकर आपकी पत्नी फूली नहीं समाएगी.

Advertisement
  • October 3, 2017 8:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. करवा चौथ एक ऐसा त्योहार है जो महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन बाजारों की रौनक भी कमाल की होती है. करवा चौथ के लिए महिलाएं एक दिन पहले से ही तैयारियां करने लगती हैं. इसी के साथ महिलाएं अपने पतियों से भी उम्मीद करती हैं कि वो उनके लिए कुछ करें. और आज कल ट्रेंड चल गया कि पुरूष भी अपनी पत्नी के लिए व्रत करते हैं और भी कई सरप्राइस प्लान करते हैं. लेकिन अगर आप अपनी पत्नी को ज्यादा खुश देखना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे टिप्स जिसे देखकर आपकी पत्नी फूली नहीं समाएगी. 
 
गिफ्ट देने का करें प्लान 
आप अपनी पत्नी को खुश करने के लिए उन्हें उनकी पसंद का गिफ्ट दें. अक्सर पत्नियों की शिकायत रहती है कि उनका पति रोमांटिक नहीं है. तो इस करवा चौथ कुछ रोमांटिक सा गिफ्ट दें. वैसे भी कभी कभी अपने प्यार को जाहिर कर देना चाहिए. इसीलिए इस करवा चौथ अपनी पत्नी को व्रत खोलने के बाद सरप्राइज दें. जिसे देखकर वो फूली न समाएं.
 
 
स्पेशल डिनर प्लान
करवा चौथ पर अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए सारा दिन भूखीं रह कर उपवास करती हैं. इस उपवास को वो इतनी श्रद्धा के साथ करती हैं. इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए आप उन्हें एक अच्छे से रेस्टोरेंट में ले जाकर अपनी पत्नी का फेवरेट फूड बुक करवाएं और साथ में खाएं. 
 
Long Drive पर जाएं
अक्सर महिलाएं को पतियों के साथ बहुत सी शिकायतें होती हैं. ऐसे में आप अपनी पत्नी को करवा चौथ के मौके पर उन्हें रोमेंटिक सी Long Drive पर लेकर जाएं. इस प्लान से निश्चित ही आपकी पत्नी फूलीं नहीं समाएंगी.
 

Tags

Advertisement