रेसिपी स्पेशल : इस तरीके से बनाएं लजीज स्टफ शिमला मिर्च, खाने वाले उंगलियां चाटते रह जाएंगे
रेसिपी स्पेशल : इस तरीके से बनाएं लजीज स्टफ शिमला मिर्च, खाने वाले उंगलियां चाटते रह जाएंगे
हम इंडियन खाने-पीने के खूब शौकिन होते हैं. इसीलिए हम रेसिपी स्पेशल की इस कड़ी में आपके लिए लाए हैं नॉर्थ स्टाइल की फेमस स्टफ शिमला मिर्च. जो खाने में स्वादिष्ट और लजीज है. अगर आप चटपटा खाने के शौकिन हैं तो आपके लिए ये डिश एकदम परफेक्ट है. स्टफ शिमला मिर्च का रंग और स्वाद दूसरी तरह से बनने वाली शिमला मिर्च से एकदम अलग है.
October 1, 2017 6:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. हम इंडियन खाने-पीने के खूब शौकिन होते हैं. इसीलिए हम रेसिपी स्पेशल की इस कड़ी में आपके लिए लाए हैं नॉर्थ स्टाइल की फेमस स्टफ शिमला मिर्च. जो खाने में स्वादिष्ट और लजीज है. अगर आप चटपटा खाने के शौकिन हैं तो आपके लिए ये डिश एकदम परफेक्ट है. स्टफ शिमला मिर्च का रंग और स्वाद दूसरी तरह से बनने वाली शिमला मिर्च से एकदम अलग है.
वैसे तरह से भरवा शिमला मिर्च बनाई जाती है. अगर आप चाहें तो स्टफ शिमला मिर्च में आलु या पनीर की स्टफिंग कर सकते हैं. इस शिमला मिर्च को जो लोग चीज या वसा युक्त चीजें इगनोर करते हैं तो आप चीज को शामिल नहीं करें. और स्टफिंग में मिक्स सब्जियों का उपयोग कर सकते हैं.